Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कवर्धा में हनुमंत वाटिका का भव्य लोकार्पण,ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार, हनुमान चालीसा पाठ, आरती और आतिशबाज़ी से गूंज उठा पूरा कवर्धा

 कवर्धा,असल बात कवर्धा। सौंदर्य और संस्कृति के संगम का अद्भुत दृश्य शनिवार की शाम कवर्धा में देखने को मिला, जब नगर के हृदय स्थल पर निर्मित “...

Also Read

 कवर्धा,असल बात




कवर्धा। सौंदर्य और संस्कृति के संगम का अद्भुत दृश्य शनिवार की शाम कवर्धा में देखने को मिला, जब नगर के हृदय स्थल पर निर्मित “हनुमंत वाटिका” का भव्य लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राह्मणों के पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ और भव्य भक्ति माहौल में भगवान श्री हनुमान जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया।


*पारंपरिक परिधान में पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा*

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पारंपरिक केसरिया परिधान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर वाटिका का लोकार्पण किया और श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान हनुमान चालीसा में उपस्थित सभी जन समूह गहन भक्ति भाव में लीन हो गए ।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की “हनुमंत वाटिका केवल एक पार्क नहीं, बल्कि यह कवर्धा की आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का प्रतीक है। जहां कभी अव्यवस्था थी, वहां आज श्रद्धा और सौंदर्य का संगम नजर आ रहा है। यह नगर के विकास और जनभावना दोनों का प्रतीक स्थल बनेगा।


*राजीव लोचन दास महाराज के आशीर्वचन और हनुमान चालीसा पाठ से गूंजा वातावरण*

कार्यक्रम में राजीव लोचन महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा “जहां हनुमान जी की भक्ति होती है, वहां से सदैव शक्ति, शांति और सेवा का संदेश प्रवाहित होता है। उनके सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु एक स्वर में “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” का पाठ करते हुए भक्ति में लीन हो गए। आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस आयोजन में पूरा परिसर “जय बजरंग बली” के जयघोष से गूंज उठा।


*महाआरती और आतिशबाज़ी से गूंजा उठा शनिवार की शाम*

लोकार्पण के बाद हनुमान जी की भव्य आरती संपन्न हुई। दीपों की लौ, शंखध्वनि और घंटियों की गूंज ने वातावरण को और भी भव्य और दिव्य बना दिया। जयघोष के साथ आसमान पर रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने आसमान को रोशन कर दिया, जिससे पूरा कवर्धा नगर उत्सवमय हो उठा।


*हनुमंत वाटिका, आस्था और सौंदर्य का संगम*

जहां पहले अव्यवस्था और झोपड़ी नुमा दुकानें थीं, वहां अब नगर पालिका परिषद कवर्धा ने विकसित किया है “हनुमंत वाटिका”, जिसमें हरियाली, वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के झूले, फिसलपट्टी और विशाल हनुमान प्रतिमा जैसे आकर्षण हैं यह स्थल अब न केवल नगर के लोगों के लिए मनोरंजन व श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पूरे जिले के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव स्थल साबित होगा। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि “हनुमंत वाटिका कवर्धा की सुंदरता और आध्यात्मिकता दोनों को एक नई पहचान दे रही है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।


*कवर्धा का नया गौरव*

सौंदर्य और संस्कृति के संगम का प्रतीक हनुमंत वाटिका अब कवर्धा नगर का नया आकर्षण और गौरव बन चुकी है।

यहां प्रतिदिन श्रद्धालु और नागरिक हनुमान भक्ति के साथ साथ स्वच्छ, सुंदर वातावरण का आनंद ले सकेंगे।


*हनुमंत वाटिका निर्माण करने वाले का किया सम्मान*

हनुमंत वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजीव लोचन दास महराज ने धनेश चंद्रवंशी द्वारा परसवारा की मूर्ति का निर्माण किया गया। इस सुंदर चित्रकारी का श्रेय योगेश साहू को जाता है, जिन्होंने मूर्ति और आसपास की सजावट को जीवंत रंगों से सजाया। गार्डन के निर्माण और संपूर्ण कार्य को बलविंदर खुराना ने अपनी निगरानी में पूर्ण कराया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा, दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन महाराज,कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ,रामकुमार भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, पार्षद गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा और नगरवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज