Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षण में पात्र-अपात्र मतदाताओं की पहचान एवं फॉर्म भरने की प्रक्रिया की दी गई जानकारी

कवर्धा,असल बात कवर्धा,। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की प...

Also Read

कवर्धा,असल बात





कवर्धा,। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया 07 फरवरी 2026 तक पूर्ण की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार आज बूथ लेबल अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला कार्यालय कबीरधाम के सभा कक्ष में आयोजित की गई उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र पैकरा की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स श्री महेंद्र गुप्ता ने बूथ लेबल अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की विस्तृत प्रक्रिया, पात्र एवं अपात्र मतदाताओं की पहचान, फॉर्म भरने की विधि तथा मैदानी कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाता सूची का सूक्ष्म परीक्षण कर नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, मृत, स्थानांतरित या अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची शुद्ध एवं अद्यतन रह सके। इस अवसर पर बूथ लेबल अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान पते का मानकीकरण, अनुपस्थित मतदाताओं के घर पर सूचना चस्पा करना, फॉर्म और दस्तावेज अपलोड करने हेतु निर्धारित वेबसाइट का उपयोग, गणना पत्रक प्रारूप का संधारण, गणना पत्रक भरने के लिए सूचना पत्रक का उपयोग, घोषणा के समर्थन में प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों की सांकेतिक सूची का पालन, मतदाताओं का वर्गीकरण, प्रारूप नामावली का प्रकाशन, राजनीतिक दलों के साथ सहभागिता एवं निर्वाचक सूची का साझाकरण, दावों और आपत्तियों की सूची का प्रदर्शन (फॉर्म 9, 10, 11, 11ए, 11बी में प्रकाशन), फॉर्मों का निष्पादन, प्रक्रिया और समयसीमा का पालन, दावा-आपत्ति अवधि के दौरान की जाने वाली कार्रवाई, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 24 के तहत अपील, अंतिम प्रकाशन के समय निर्वाचक सूची की तैयारी तथा एस आई आर 2003 की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के नाम ऑनलाइन खोजने की सुविधा जैसे कार्य की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला स्तर पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता ही निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला है, अतः प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को अपने क्षेत्र की मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी।


असल बात,न्यूज