छत्तीसगढ़ . असल बात news. छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है. यहां क़ृषि महाविद्यालय खोला जाएगा. कृ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है. यहां क़ृषि महाविद्यालय खोला जाएगा. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज यहां इसकी घोषणा कर दी है. मंत्री श्री नेताम आज दुर्ग जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने में पहुंचे थे.वे यहीं,
राज्य के कृषि, पशुधन विकास तथा अनुसूचित,जाति,जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने आज दुर्ग जिले में कामधेनु विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में भी हिस्सा लिया और इसका शुभारंभ किया. इसी कार्यक्रम में, सांसद विजय बघेल और विधायक ललित चंद्राकर ने मंच से अपने संबोधन के दौरान अपनी बात रखते हुए मंत्री जी से दुर्ग जिले में कृषि विश्वविद्यालय की घोषणा करने का आग्रह किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर जी ने यहां अपने उद्बोधन में मंत्री जी के समक्ष कृषि विश्वविद्यालय की घोषणा करने का प्रस्ताव रखा है और मैं इसका समर्थन करता हूं. दुर्ग जिला कृषि पशुपालन,मत्स्य पालन इत्यादि क्षेत्र में अग्रणीय है,यहां कृषि विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए.
मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अपने संबोधन में इसका जिक्र किया और उन्होंने कहा कि वह दुर्ग जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा करते हैं. यही मंत्री श्री नेताम ने मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से,हमारे द्वारा पहले कमिटमेंट किया गया है,छत्तीसगढ़ में इस बार भी वैसे ही धान की खरीदी की जाएगी. नवंबर महीने से धान खरीदी शुरू हो जाएगी और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में अभी क़ृषि और पशु एजुकेशन के क्षेत्र में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV), रायपुर,और दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय मकृषि, उद्यानिकी, वानिकी और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करता है।वहीं कामधेनु विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान से संबंधित शिक्षा और अनुसंधान पर केंद्रित है। दुर्ग जिला बड़ा एजुकेशनल हब है यहां कृषि महाविद्यालय खुल जाने से, यह शिक्षा के क्षेत्र में,बड़ी उपलब्धि होगी
मंत्री श्री नेताम के द्वारा दुर्ग जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा करने पर सांसद विजय बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र के कृषि क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को इसका बहुत लाभ मिलेगा.उन्होंने माननीय मंत्री जी को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है




"
"
" alt="" />
" alt="" />


