Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दीपोत्सव: एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा स्नेह संपदा के बच्चों के लिए अनूठा आयोजन

  दुर्ग  . असल बात news.  16 अक्टूबर 2025. दिवाली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने बौद्धिक रूप से असक्षम बच्चों की सहायता...

Also Read

 


दुर्ग  .

असल बात news. 

16 अक्टूबर 2025.

दिवाली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने बौद्धिक रूप से असक्षम बच्चों की सहायता हेतु विशेष कार्यक्रम  वार्षिक "दीपोत्सव" का आयोजन किया। इस आयोजन का संचालन संस्थान के प्राचार्य श्री एस.के. जायसवाल के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और श्री अभिजीत लाल के सहयोग से किया गया, जिन्होंने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्नेह संपदा संस्था के बच्चों के लिए धन जुटाना था और इसे 12 से 16 अक्टूबर तक बीआईटी दुर्ग परिसर में पूरे उत्साह के साथ संपन्न किया गया।

15 अक्टूबर को एनएसएस बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवकों ने स्नेह संपदा के बच्चों के साथ मिलकर 1100 दीयों को सजाया। रंगों और खुशी से भरे इस माहौल में बच्चों ने उत्साहपूर्वक दीयों को सजाया, जिससे उनके चेहरे पर अनमोल मुस्कान देखने को मिली। इन दीयों को 16 अक्टूबर को बीआईटी दुर्ग परिसर में स्टॉल लगाकर बेचा गया, जहाँ छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक दीयों की ख़रीदी की और इस नेक पहल में अपना योगदान दिया।

दीपोत्सव में एकत्रित ₹25,000 की राशि को स्नेह संपदा संस्था के बच्चों के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से दान किया गया।

एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह दीपोत्सव बच्चों की मुस्कान में झलकता है और समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश प्रसारित करता है।