Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

विश्व उद्यमी दिवस पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में विविध गतिविधियों का आयोजन

  भिलाई . असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग तथा उद्यमिता संवर्धन प्रकोष्ठ  एवम आईक्यूऐस...

Also Read

 



भिलाई .

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग तथा उद्यमिता संवर्धन प्रकोष्ठ  एवम आईक्यूऐसी के सहयोग से “विश्व उद्यमी दिवस” के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विविध रचनात्मक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता को एक व्यवहारिक और सतत् रोज़गार विकल्प के रूप में बढ़ावा देना तथा स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष खुशबू पाठक के प्रेरणादायक वक्तव्य से हुई, जिन्होंने विद्यार्थियों को नवीन एवं सतत व्यवसाय मॉडल प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया और उद्यमियों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया।

श्रीशंकराचार्य शैक्षणिक परिसर,हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा एवम डॉ मोनिषा शर्मा ने विद्यार्थियों के रचनात्मक सुझावों को सराहते हुए कहा कि सतत व्यवसाय मॉडल ही देश की आर्थिक प्रगति की कुंजी है उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहते हुए उन्हें स्टार्टअप संस्कृति की दिशा में सकारात्मक योगदान हेतु प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ल ने विद्यार्थियों के विचारों और भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि, “इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला सामल ने इसे भविष्य के सफल उद्यमियों की नींव बताया और विद्यार्थियों की सक्रियता को उत्साहवर्धक कहा।

परिचर्चा सत्र: सतत व्यवसाय मॉडल के माध्यम से नवाचारविषय पर आयोजित इस सत्र में विद्यार्थियों को पर्यावरण अनुकूल  व्यवसाय योजना बनाने और उसकी मार्केटिंग रणनीति प्रस्तुत करने का अवसर मिला।

प्रतिभागी विजेता:

1. प्रथम स्थान: आस्था अग्रवाल ,बीबीए

2. द्वितीय स्थान: रिया बोरकर,बीकॉम

3. तृतीय स्थान: हर्षवर्धन शर्मा ,बीबीए

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट गेम्स में भी सक्रिय भागीदारी की। इस खेल में प्रतिभागियों को दो मिनट के भीतर दस कप  को गुब्बारे की हवा से उठाकर एक मेज से दूसरी मेज पर व्यवस्थित करना था। विजेता:

1. प्रथम स्थान: वीरभद्र ,बीकॉम

2. द्वितीय स्थान: सी.एच. श्रुति ,बीबीए

3. तृतीय स्थान: पियूष साहू बीबीए

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक श्री अमरजीत, विजय मिश्रा, तिलक साहू एवं इंद्राणी दास का विशेष योगदान रहा।