Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


76 ग्राम पंचायतो में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की सुविधाओं के लिए हुआ अनुबंध, सरपंच एवं वीएलई के मध्य हुआ एमओयु, जिले के 130 ग्राम पंचायतो में पूर्व से ग्रामीणों को मिल रही है सुविधा

 कवर्धा,असल बात कवर्धा,। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का विस्तार जिले के और 76 ग्राम पंचायतो में हो रहा है ...

Also Read

 कवर्धा,असल बात



कवर्धा,। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का विस्तार जिले के और 76 ग्राम पंचायतो में हो रहा है जिसके लिए आज जिला पंचायत के सभा कक्ष भवन में सरपंच एवं कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई के मध्य अनुबंध किया गया है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने सभी सरपंच एवं वीएलई को संबोधित करते हुए कहां की जिले के ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया के तहत अनेक सुविधाएं अब उनके गांव में प्राप्त होगा और इसके लिए उन्हें शहर की ओर नहीं आना पड़ेगा।

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से ग्रामीणों के श्रम एवं धन की बचत होगी तथा अल्प समय में उन्हें महत्वपूर्ण दस्तावेज गांव में प्राप्त होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की जिले में अभी तक130 ग्राम पंचायतो में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाएं मिल रही है। गांव में विभिन्न शासकीय योजनाओं से जुड़े वित्तीय लेनदेन के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,बी-1, नक्शा खसरा आदि मिल रहा है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर नय रोजगार का सृजन हो रहा है जो ग्रामीण युवाओं के लिए लाभदायक होगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि शासन का लगातार प्रयास है कि ग्रामीणो को अधिक से अधिक सुविधाएं उनके गांव में प्राप्त हो।अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं वित्तीय लेनदेन अब ग्रामीणों को प्राप्त करना पहले से और सुगम होगा। एमओयू के दौरान उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में सरपंच,सचिव एवं कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि अब कबीरधाम जिले के 206 ग्राम पंचायतो में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का संचालन वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक किया जाएगा। इस केंद्र से स्थानीय ग्रामीण आबादी बड़ी मात्रा मे लाभान्वित होगी और शासन की बहुत सी योजनाओं का लाभ एकल खिड़की के माध्यम से उनके गांव में प्राप्त होगा।


जिले के वह ग्राम पंचायत जहां सुविधाओं का विस्तार होगा


जनपद पंचायत बोड़ला के 21 ग्राम पंचायत जिसमे भरपहरी, बोदा 47, बोलदाकला, चोरभट्टी, गंडई कला, गंडई खुर्द, केसमर्दा, खारा, लोहारीडीह, महली, महाराजपुर, मारियाटोला, मुड़घुसरी, नवागांव, पोड़ी, सरईपतेरा, सारंगपुर कला, सारेखा, सिंघनपुरी, तारेगांव जंगल, तितरी।

जनपद पंचायत कवर्धा के 18 ग्राम पंचायत बिजई,चरडोंगरी, दशरंगपुर, दौजरी, धमकी,  धरमपुरा, गांगपूर,  ज्ञानपुर, झलमला, कुटकीपरा, लालपुरकला, मैनपुरी, मानिकचौरी, नावघाटा, रवेली,  सेमो, सोनपरी गुढ़ा।

जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के 16 ग्राम पंचायत बांधी, चंदैनी, धनौरा, गंगापुर, गोरखपुर, गोरखपुर खुर्द, गोरझुमर, हरदी, जरहाटोला,  कोहड़िया, सिंघनपूरी मैदान,   कोयलारी, पटपर, रंजीतपुर, सिंघनगढ़

जनपद पंचायत पंडरिया के 21 ग्राम पंचायत अतरियाखुर्द, भरेवापुरण, चरखुराकला, छीतापारकला, डबरी, दामापूर, देवसरा, डोमसरा, झिरियाखुर्द, खैरझिटी नया, खरहट्टा, कुम्ही, लिमहईपुर, नानापुरी, नरौली, नेउरगांव, प्रतापपुर, पटुवा, पेंड्रीकला, सोमनापुर, सूरजपुरकला।


सुविधा अब इन 76 ग्राम पंचायतो में होगी सुलभ....


महत्वपूर्ण दस्तावेज


जन्म/मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र,आय/निवास/जाति प्रमाण पत्र,विवाह पंजीयन,राजस्व सेवाएं के लिए आवेदन।


वित्तीय सुविधा


नगद आहरण,फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन बीमा सुविधाएं जीवन,सामान्य और कृषि,पेंशन पैन कार्ड आदि।


सीएससी की सुविधा


विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन,बिजली बिल भुगतान,यात्रा टिकट बुकिंग,ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र।

असल बात,न्यूज