Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मर्चुरी के पास बेच रहे थे नशीली दवाइयां, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

  दुर्ग। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां (कैप्सूल) की ब्रिकी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स...

Also Read

 दुर्ग। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां (कैप्सूल) की ब्रिकी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संगठित होकर नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं. आरोपियों के पास से लगभग 10 हज़ार नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त की गई है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के बिक्री के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को इन दवाइयाँ की बिक्री करने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग जिला अस्पताल मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयां (कैप्सूल) रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं.

निशानदेही पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. आरोपियों ने अपना-अपना नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा, उमेश कुमार कश्यप बताया. उनके पास से 160 पत्ते ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ 2 स्मार्ट फोन को जब्त किया. गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी आसिफ मोहम्मद व शाहिद कुरैशी को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़कर पूछताछ की गई, जिनके कब्जे से 250 पत्ता नशीली कैप्सूल और 2 स्मार्ट फोन जब्त किया गया.

इस प्रकार प्रकरण में कुल पांच आरोपियों से कुल 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्ट फोन जब्त किया गया. आरोपियों का कृत्य धारा 21 (सी), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक उदय शंकर झा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही.