Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्पंज आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा: 40 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत

  बिलासपुर. बिलासपुर के मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान 40 फीट ऊंचाई से क्रेन ऑपरेटर नीचे गिर गया. मौके पर ही ...

Also Read

 बिलासपुर. बिलासपुर के मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान 40 फीट ऊंचाई से क्रेन ऑपरेटर नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से अन्य फैक्ट्री कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. ठेकेदार से 1 लाख रुपए मुआवजा राशि के बाद परिजन शव को लेकर वापस लौटे.



जानकारी के मुतबिक, बताया जा रहा है कि बिल्हा मैंसबोड़ निवासी मिथलेश यादव, बिल्हा के मंगल स्पंज आयरन में क्रेन चलाता था. फैक्ट्री के सड़े टूटे जाली से 40 फीट नीचे गिर गए, जिससे उसे गंभीर चोट आई. फैक्ट्री के लोग कार से उसे इलाज के लिए नेहरू नगर स्थित एक निजी हास्पिटल में लेकर गए, वहां से सिम्स रेफर कर दिया गया. सिम्स में डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का एक बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती है.



फैक्ट्री में परिजनों का हंगामा

फैक्ट्री में परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा राशि की मांग करते हुए हंगामा मचाने लगे और शव ले जाने से इनकार कर दिया. फैक्ट्री की ओर से 1 लाख रुपए नकद और अन्य राशि चेक के माध्यम से देने का आश्वासन देने पर परिजन शव अपने लेकर गांव गए. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.