Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम बिरकोना के उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ

कवर्धा,असल बात      कवर्धा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम बिरकोना के उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विका...

Also Read

कवर्धा,असल बात


     कवर्धा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम बिरकोना के उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ करते हुए शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की। कार्यक्रम के दौरान बिरकोना से सभी स्कूल वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े रहे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बिरकोना स्कूल परिसर पहुंचकर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ पूजा-अर्चना की।
      उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचने पर स्मार्ट क्लास की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और शिक्षकों से इसकी तकनीकी संरचना व उपयोग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से ‘हृदय की संरचना’ तथा ‘पौधों में पादप हार्मोन’ से संबंधित लाइव डिजिटल कंटेंट का लाइव डेमो भी देखा और स्वयं स्मार्ट बोर्ड संचालित कर इसकी उपयोगिता को परखा। इस पहल को जिले में डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के सुव्यवस्थित विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व कदम माना जा रहा है।
       स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से अब जिले के मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को पहली बार अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षण प्रणाली का सीधा लाभ मिल सकेगा। अगला चरण, सहसपुर लोहारा तथा बोड़ला विकासखंड के शासकीय स्कूलों में भी इसी सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा। जिले में सीएसआर मद से कुल 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाने की योजना है। जल्दी ही अन्य स्कूलों में प्रारंभ किया जाएगा।


असल बात,न्यूज