Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कबीरधाम जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 10 नवम्बर को विशाल यूनिटी मार्च का आयोजन, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रेसवार्ता लेकर दी जानकारी

 कवर्धा,असल बात कवर्धा,। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश के साथ “यूनि...

Also Read

 कवर्धा,असल बात




कवर्धा,। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश के साथ “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक देशभर में आयोजित होने वाली पद यात्राओं की श्रृंखला के अंतर्गत जिला स्तरीय यूनिटी मार्च 10 नवम्बर को आयोजित होगी। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नगर पालिका परिषद कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, 7 से 8 किलोमीटर लंबी यूनिटी मार्च निकाली जाएगी, जो सिग्नल चौक, झंडा चौक, सरस्वती शिशु मंदिर, हाई स्कूल कैलाश नगर, भागूटोला, गुरूकुल पब्लिक स्कूल होते हुए भोरमदेव आवासीय विद्यालय महराजपुर में संपन्न होगी। प्रेसवर्ता में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, सासंद प्रतिनिधि श्री गजराज सिंह राजपुत, सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता, जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ निषाद उपस्थित थे।  

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गर्व और एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। मार्च में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, विद्यार्थी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे। यूनिटी मार्च के रूट में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। झंडा चौक पर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक और राष्ट्रीय एकता नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम होगा, हाई स्कूल कैलाश नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ग्राम भागूटोला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा तथा गुरूकुल पब्लिक स्कूल में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। भोरमदेव आवासीय विद्यालय महराजपुर में अतिथियों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण, उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि 07 नवम्बर को जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, तथा 08 नवम्बर को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली भी निकाली जाएगी जो स्वामी करपात्री स्टेडियम से प्रारंभ होकर भारत माता चौक, राजमहल चौक, कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय होते हुए स्टेडियम में समाप्त होगी। यूनिटी मार्च के साथ सरदार पटेल जी के जीवन पर आधारित रथ भी शामिल रहेगा, जो नागरिकों को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देगा।

असल बात,न्यूज