Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सगे भाई के ज्वेलरी दुकान में सेल्समैन था, वहीं चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 29 नग सोने का मंगलसुत्र,2 सोने का बिस्किट नगदी दो हजार रू सहित चोरी गया सम्पूर्ण बरामद

भिलाई  . असल बात news.  यहां स्मृति नगर कोहका चौकी के अंतर्गत स्थित ज्वेलर्स दुकान में चोरी के प्रकरण को पुलिस ने सुलझा लिया है.प्रकरण में च...

Also Read


भिलाई  .

असल बात news. 

यहां स्मृति नगर कोहका चौकी के अंतर्गत स्थित ज्वेलर्स दुकान में चोरी के प्रकरण को पुलिस ने सुलझा लिया है.प्रकरण में चोरी करने वाला आरोपी फिर से दुकानदार का सगा भाई ही निकला है.पुलिस ने उसके साथ चोरी में सहयोग करने वाले एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 19 सोने का मंगलसूत्र,दो सोने का बिस्कुट और ₹ 2 लाख नगदी इत्यादि बरामद किया गया है.कुल सामान की कीमत लगभग 35 लाख रू रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने कई मंगलसूत्र को गलाकर उसे दूसरे रूप में परिवर्तित कर दिया था. प्रकरण में पीड़ित ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

        पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रवि सोनी  ने  14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी जो कि करीबन 09 माह से उसके कान्ती ज्वेलर्स कोहका में सेल्समेन का काम करता था.वह 13 अक्टूबर के शाम को दुकान में भीड़ भाड़ होने का फयादा उठाकर दुकान के लाकर में रखे 40 नग विभिन्न प्रकार के सोने के मगंलसुत्र कीमती 35,00,000 रू को चोरी कर ले गया। प्रकरण में थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में धारा 316(4) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना शुरू की गई ।    

    विवेचना में त्रिनयन एप के मदद से आरोपी राजकुमार सोनी का विभिन्न स्थान का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किया गया. उसके रायपुर की तरफ जाने का पता चला. आरोपी राजकुमार सोनी का उसके  बुआ के लड़के सुरेन्द्र सोनी के एकसाथ  देखे जाने एवं सुरेंद्र सोनी के रायपुर में ज्वेलरी के गलाने का काम करने  की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर राजकुमार सोनी के दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित किराये के मकान में दबिश दी गई. जहाँ आरोपी राजकुमार सोनी एवं उसके फुफेरे  भाई सुरेन्द्र सोनी के कब्जे से चोरी का  29  नग  सोने के मगंलसुत्र एवं 11 मंगल सूत्र को गलाकर बनाया गया  02 नग सोने का बिस्कीट तथा चोरी के जेवरात के बिक्री हेतु प्राप्त एडवांस रकम 2,00,000 रू नगदी  को विधिवत जप्त किया गया है। 

    आरोपी राजकुमार सोनी पिता जवाहर सोनी उम्र 50 साल साकिन ब्राम्हण पारा दुर्ग एवं सुरेन्द्र सोनी पिता स्व. मनहरण लाल सोनी उम्र 45 साल साकिन चांदनी चौक पण्डरिया थाना गण्डई जिला केसीजी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।   

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रआर जितेन्द्र कुशवाहा , अशीष सिंह,  प्रेम सिंह,  आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, हर्षित शुक्ला, कमल नारायण, जुगनु सिंह की भूमिका रही।