Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Breaking,भारी वर्षा से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में डेम टूटा, जनधन को भारी क्षति,4 मृत, 3 घायल और 3 लापता,राहत व बचाव कार्य जारी

  *बलरामपुर जिले में लुत्ती (सतबहिनी) डैम हादसा : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक *मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हरसंभ...

Also Read

 


*बलरामपुर जिले में लुत्ती (सतबहिनी) डैम हादसा : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक

*मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

रायपुर  .

असल बात news.

03 सितंबर 2025. 

छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्सों में भी इस महीने भारी बारिश हो रही है, और भारी बारिश के चलते जनधन की भी जगह-जगह क्षति हुई है. बस्तर में पिछले 6 दिनों से बाढ़ कहर भरपा रहा है और यहां रहता था बचाव के कार्य लगातार चल रहे हैं. वही आज बलरामपुर जिले के ग्राम धनेशपुर में स्थित लुत्ती सतबहिनी डेम के टूट जाने की घटना हम गई  है.डेम टूट जाने से वहां जनधन को भारी  क्षति पहुंचने की खबर आ रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौतें हो गई हैं वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं. कई लोगों के लता हो जाने का भी समाचार है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साहब ने डैम टूटने की घटना और उसमें जनधन की क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया  है.

 अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु, 3 लोगों के घायल होने तथा 3 लोगों के लापता होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायी घटना है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के कारण उत्पन्न इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि के साथ-साथ भवनों को क्षति पहुँची है, फसलों का नुकसान हुआ है और पशुहानि भी हुई है। यह स्थिति प्रभावित परिवारों के लिए बेहद कठिन और दुखदायी है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था कराई गई है तथा लापता लोगों की खोज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घटना में हुई जनहानि के लिए शासकीय नियमों के अनुरूप अनुग्रह सहायता स्वीकृति का प्रस्ताव शीघ्र तैयार किया जाए। प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय, खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मकान, फसल और पशुहानि का विस्तृत सर्वे कर शीघ्र राहत सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता एवं सहयोग उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।