Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रास्ता जाम कर केक काटकर जन्मदिन मनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर  . असल बात news.  यहां खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत  तिल्दा - बनरसी मार्ग पर रास्ता रोक कर बर्थडे केक काटकर आतिशबाजी करते हुए जन्मद...

Also Read

 रायपुर  .

असल बात news. 

यहां खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिल्दा - बनरसी मार्ग पर रास्ता रोक कर बर्थडे केक काटकर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..यह आरोपी रात में लगभग 12:00 बजे रास्ता जाम कर उत्पात मचाते हुए जन्मदिन मना रहे थे. इसमें एक पीड़ित ने थाने में पहुंचकर शिकायत की तब प्रकरण में कार्रवाई की गई.

खरोरा में मसल मनिया जिम के सामने बीच रोड में वकार आलम, सजल भाठिया एवं उनके अन्य साथी लोगो ने द्वारा बीच सड़क पर कार खड़ी कर रास्ता रोक दिया था तथा जोरो से अतिशबाजी मे केक काट रहा था और सजल भाटिया एवं उनके अन्य साथियो द्वारा हैप्पी बर्थडे बोल रहे थे रास्ता रोकने के कारण रोड जाम हो गया था जिससे आम लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रहा था प्रार्थी की लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायमकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया, दौरान विवेचना के आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा कर पृथक से धारा-170/126,135(3)BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय तहसील न्यायालय खरोरा पेश किया गया।

*नाम पता आरोपीगण:-

(1) वकार आलम पिता मोहम्मद वजीर उम्र 23 साल

(2) आदित्य पिता वीरेंद्र सिंह पुढीर  उम्र 19 साल

(3) हर्ष पिता धर्मेंद्र गुप्ता उम्र 27 साल

(4) सजल सिंह पिता गुरमीत सिंह उम्र 27 साल

(5) गौरव पिता राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी उम्र 25 साल साकिनान खरोरा  थाना खरोरा जिला रायपुर 

      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में  गिरफ्तार किया गया है*