Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रैली की गूंज, नाटक का संदेश, पोस्टर की अभिव्यक्ति – छत्तीसगढ़ की विकास गाथा : विकास, जागरूकता और नवाचार की उड़ान

   भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती पूरा होने के उपलक्ष्य में उच्च...

Also Read

  




भिलाई .

असल बात news.

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती पूरा होने के उपलक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा, रैली, नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ की पच्चीस वर्षों की विकास यात्रा को प्रस्तुत किया।

परिचर्चा में विद्यार्थियों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया। वक्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहाँ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,आईआईटी,एम्सऔर स्मार्ट स्कूल जैसी उच्च स्तरीय संस्थाएँ स्थापित हैं। विद्यार्थियों ने गर्व से बताया कि हाल ही में एम्स में देवहस्त रोबोटिक ऑपरेशन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ सिकल सेल मुक्त राज्य बनने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

इस अवसर पर रेड रिबन क्लब की प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने कहा,

 “युवाओं की जागरूकता ही छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। यह 25 वर्ष केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि आने वाले सुनहरे भविष्य का भी प्रतीक हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी सामाजिक सरोकारों को समझते हुए एड्स जागरूकता और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषयों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यही जागरूक युवा आने वाले समय में प्रदेश को और अधिक सशक्त और संवेदनशील बनाएँगे।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की विकास गाथा को रंगों और संदेशों के माध्यम से जीवंत किया। वहीं नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। जागरूकता रैली में छात्रों ने नारे लगाते हुए आमजन को स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ. दीपक शर्मा, निदेशक, श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस, ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,  “छत्तीसगढ़ का यह सफर युवा पीढ़ी के परिश्रम और संकल्प का प्रमाण है। शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति आपकी सजगता ही राज्य को नए आयाम देगी।”

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा,

“छत्तीसगढ़ की स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियाँ युवाओं की ऊर्जा और राज्य सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम हैं। आने वाला समय युवाओं के लिए और भी अधिक अवसर लेकर आएगा। हमें गर्व है कि हमारा महाविद्यालय सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को राज्य और समाज के प्रति जागरूक बनाता रहा है। आने वाले वर्षों में भी हम शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।”

कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा,

“यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा है कि हम अपने राज्य को और बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। जिस तरह पिछले पचीस वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढाँचे में अद्भुत प्रगति की है, उसी तरह 2047 तक हमारा छत्तीसगढ़ विश्व पटल पर अग्रणी राज्यों में शुमार होगा। तब यह केवल भारत का ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर सतत विकास, हरित ऊर्जा और नवाचार का उदाहरण बनेगा। युवा शक्ति और हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता ही इसे संभव बनाएगी। आज की यह भागीदारी आने वाले उस गौरवशाली भविष्य की नींव है।”

यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता, सामाजिक जिम्मेदारी और राज्य के प्रति गर्व का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।