Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जीएसटी रिफॉर्म नहीं यह तो, घर को सेहतमंद रखने, एक मुखिया का प्रयास है - डॉ अशोक अग्रवाल

रायपुर,असल बात GST रिफॉर्म्स बेहतरीन हैं, टैक्स कम जरूर हुआ है, लेकिन ध्यान से देखिए, ऐसा लग रहा है जैसे घर के मुखिया ने , सदस्यों की सेहत औ...

Also Read

रायपुर,असल बात



GST रिफॉर्म्स बेहतरीन हैं, टैक्स कम जरूर हुआ है, लेकिन ध्यान से देखिए, ऐसा लग रहा है जैसे घर के मुखिया ने , सदस्यों की सेहत और उन्नति के लिए, टैक्स रिफॉर्म किया हो*... यह कहना है, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल का, विश्लेषण करते हुए उन्होंने आगे कहा कि,


1 पनीर, दुग्ध, रोटी, परांठा टैक्स फ्री, घी, सूखे मेवे काजू पिस्ता बादाम आदि पर टैक्स कम, कोल्ड ड्रिंक फास्ट फूड पर टैक्स बढ़ाया, यानी सेहतमंद खाओ उल्टा सीधा नहीं जंक फूड नहीं

2 सिगरेट शराब पुड़िया तंबाकू पर टैक्स बढ़ा यानि इन सब चीजों से दूर रहे



*3 साबुन टूथपेस्ट तेल शैंपू शेविंगक्रीम आदि रोजमर्रा की चेजों पर टैक्स कम ताकि घर आराम से चल सके


*4 रबर पेंसिल मैप्स ग्लोब चार्ट्स कॉपी टैक्स फ्री ताकि बच्चे खूब पढ़ सकें आगे बढ़ सकें

5 घर का सामान जैसे AC TV फ्रिज वॉशिंग मशीन आदि पर टैक्स कम ताकि घर पर बोझ ना बढे और आप आराम से जीवन व्यतीत कर सकें

*6 घर बनाने की सामग्री जैसे सीमेंट आदि पर टैक्स कम ताकि हर परिवार अपना घर बना सके

*7 हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री यानी परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि ताकि विपत्ति की स्थिति में आपको परेशान ना होना पड़े


8 जीवन रक्षक दवाएं टैक्स फ्री, बाकी दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर न्यूनतम टैक्स ताकि आपको दवा सस्ती मिल सके, मेडिकल टेस्ट भी सस्ते

9 ट्रैक्टर, कटाई मशीन, अन्य उपकरण, टैक्सी ऑटो रिक्शा आदि पर टैक्स कम ताकि आपकी आजीविका का इंतज़ाम हो सके, आप काम करें


10 छोटी कारों पर टैक्स कम लक्जरी कारों पर टैक्स ज्यादा, 350 सीसी से कम की बाइक पर टैक्स कम, यानी फालतू का दिखावा मत करो, जरूरत की उपयोगी चीज लो

*जैसा आपके पिता आपको समझते है कि जीवन कैसे जीना है यह टैक्स स्लैब बिल्कुल वैसा ही है, ऐसा लगता है जैसे घर के बड़ों ने बैठ कर टैक्स स्लैब बनाया हो, ताकि सेहत बनी रहे, घर चलने में दिक्कत ना हो, बच्चे पढ़ सके, घर का जरूरी सामान आ सके, नया घर बन सके, घर का कमाऊ मेंबर और घर वाले सुरक्षित रहे, जरूरत पड़ने पर इलाज करा सकें, सब काम धंधे में लगें, और कोई फालतू दिखावा ना करे

*बस इतना ही है GST रिफॉर्म, मेरी नजर में यह बजट से भी बेहतर है, इसमें वो सबकुछ है जो मैं सरकार से पिछले कई सालों से मांग रहा था, ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ने नहीं यह GST रिफॉर्म मैने खुद ने किया है

*वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी का यह अब तक का सबसे बेहतरीन फैसला है, इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है


डॉ अशोक अग्रवाल 

प्रांतीय अध्यक्ष, 

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन