दुर्ग . असल बात news. अपराधियों के हौसले कैसे बढ़ते जा रहे हैं,यह आज दुर्ग शहर में देखने को मिला.यहां बाइक सवारों मैं स्कूटी से अपने पा...
दुर्ग .
असल बात news.
अपराधियों के हौसले कैसे बढ़ते जा रहे हैं,यह आज दुर्ग शहर में देखने को मिला.यहां बाइक सवारों मैं स्कूटी से अपने पारिवारिक रिश्तेदारों से मिलने जा रही दो महिलाओं को गिराकर और चाकू अडाकार,धमकी देकर उनके गले से सोने की चेन लूट ली.इस घटना में पीड़ित महिलाओं को चोटे भी आई हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.अपराधियों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू कर दी गई है. लूट की इस तरह से दिनदहाड़े घटना होने से क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गया है.अपराधियों का पता करने पुलिस,आसपास के टीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.अच्छी बात यह है की घटना की शिकायत के कुछ मिनटों के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, इससे संभावना है कि अपराधियों तक शीघ्र पहुंच जा सकेगा. और अपराधियों तक पहुंचने का काम शुरू कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शाम की लगभग 4:05 बजे की है.पीड़िता, दो महिलाएं जो कि परिवार के सदस्य बताई जा रही हैं, स्कूटी से मालवीय नगर से शंकर नगर के रास्ते स्टेशन रोड दुर्गा की ओर जा रही थी. यही शिव मंदिर के समीप अपराधियों ने अपनी बाइक से ठोकर मार कर उनकी स्कूटी को गिरा दिया. इससे दोनों महिलाएं गिर गई. बाइक सवारो में से एक ने पीछे बैठी वृद्ध महिला के मुंह को दबोच दिया.और मारते हुए चेन खींच लिया. इसी दौरान एक अन्य ने चाकू निकाल कर उन्हें डराया धमकाया.उसी बाइक में सवार दूसरे युवकों ने दूसरी महिला के गले से भी सोने का चैन खींचने की कोशिश की. लेकिन उसके विरोध करने और चीखने- चिल्लाने की वजह से अपराधी फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि अपराधी उस बाइक से मालवीय नगर की ओर तेजी से भागे.वही समीप ही गुलाटी नर्सिंग होम में जहां अक्सर बहुत सारे लोग रहते हैं. उनमें से कुछ लोगों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया है. लेकिन हम सावधानी की वजह से यह नंबर उल्लेख नहीं कर रहे हैं.ताकि अपराधियों को खोजने पहचानने में दिक्कत ना आए.बाइक के हुलिए की भी पहचान हो गई है. इससे अपराधियों के शीघ्र पकड़ लिये जाने की संभावना है.
दिनदहाड़े इस वारदात के बाद दोनों महिलाएं काफी भयभीत हो गई.ये महिलाएं पदमनाभपुर की निवासी बताई जा रही हैं. जो कि अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी. महिलाओं को चेहरे गले और घुटने में चोटे भी आई हैं. घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी भी संभावना व्यक्त की जा रही कि अपराधी इन महिलाओं का काफी दूर से पीछा कर रहे थे. और फिर दूसरे रास्ते से सामने से आकर इन लोगों ने लूट लिया. अपराधी चाकू और दूसरे हथियार से लैस थे.