दुर्ग,असल बात दुर्ग।तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के कार्यालय भवन में श्रीकृष्ण माता कर्मा मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा व कमला सदन का लोकार्पण...
दुर्ग,असल बात
दुर्ग।तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के कार्यालय भवन में श्रीकृष्ण माता कर्मा मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा व कमला सदन का लोकार्पण एवं दाऊ उत्तम साव पुण्य तिथि संस्मरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सुबह समाज के महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गई साथ ही भगवान कृष्ण माता कर्मा की प्राणप्रतिष्ठा ग्राम पुरोहित द्वारा की गई। साथ ही दाऊ उत्तम साव एवं स्व. कमला देवी साहू के तेलचित्र में पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता.अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग डॉ. नीरेन्द्र साहू,विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, नंदलाल साहू,पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन रमशीला साहू,पूर्व विधायक गुण्डरदेही डॉ. दयाराम साहू,अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छ.ग. शासन जितेन्द्र साहू,पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग. शासन दीपकताराचंद साहू, पूर्वअध्यक्ष जिला सहकारी,विशेष अतिथि सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्रद्धा साहू,सभापति जिला पंचायत दुर्ग सुश्री प्रिया साहू,सरपंच ग्राम पंचायत कोनारी गुंजेश्वरी पारख जौहरी, अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन दिनेश साहू,अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग शहर पोषण साहू,अध्यक्ष तहसील साहू संघ धमधा श्यामलाल साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ अहिवारा ढालसिंह साहू, तहसील अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण पूसऊ राम साहू, महासचिव उमाशंकर साहू सहित तहसील साहू संघ,समस्त परिक्षेत्रीय साहू, समस्त ग्रामीण साहू समाज उपस्थित थे।
इस अवसर इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ताम्रध्वज साहू ने
कहा की आज स्व. धर्मपत्नी की स्मृति में नव निर्मित कमला सदन समाज जनों को समर्पित कर रहा हूं भवन को हमेशा अच्छे कार्यों के लिए उपयोग करना आगे कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागकर हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। हर गांव में सामाजिक समरसता बनी रहे, इसका भी सबको ख्याल करना होगा। समाज को बुराइयों से बचाना एवं सामाजिक समरसता बनाये रखना ही हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। समाज में मध्यम लोगों को ध्यान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। बुराइयों को छोड़कर अच्छी चीजें सीखने की प्रवृत्ति समाज में होनी चाहिए और समाज के सशक्त संगठन के लिए हमेशा महिलाओं को आगे रखना चाहिए। समाज के लोगों को दिखावे को दूर कर संगठित होकर समाज को मजबूत कर नई दिशा देने की आवश्यकता है, तभी साहू समाज में बदलाव आ सकेगा।
अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ निरेन्द्र साहू कहा की साथ मिलकर सामाज के हित में काम करने की बात कही साथ ही उन्होंने समाज में राजनीति नहीं होना चाहिए तभी हमारा समाज एक ससशक्त समाज बनेगा। अन्य वक्ताओ ने भी अपनी अपनी उद्बोधन में समाज हित की बाते कही। सभी अतिथियों को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर तहसील साहू संघ द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन द्रोपती साहू ने किया उक्त जानकारी तहसील साहू संघ के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार साहू ने दी।
असल बात,न्यूज