Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रिक्शे पर गणेशजी लेकर विसर्जन को निकले विधायक रिकेश, कहा - दिखावा नहीं आस्था सर्वोपरि

भिलाई,असल बात भिलाई नगर,शांति नगर जीरो रोड स्थित विधायक कार्यालय में विराजे विघ्नहर्ता का शनिवार को हवन पूजन कर विधायक रिकेश सेन रिक्शे पर प...

Also Read

भिलाई,असल बात



भिलाई नगर,शांति नगर जीरो रोड स्थित विधायक कार्यालय में विराजे विघ्नहर्ता का शनिवार को हवन पूजन कर विधायक रिकेश सेन रिक्शे पर प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर निकले।


उन्होंने वर्तमान में तेज डीजे और प्रतिबंधित शोरगुल की बजाय आस्था और संस्कृति अनुरूप भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन को आवश्यक बताते हुए कहा कि हम सभी लोग बचपन से इसी प्रक्रिया के तहत विसर्जन करते रहे हैं। फिल्मी गाने और तेज डीजे की जगह भगवान के जयकारे और भजन करते हुए विसर्जन करने का एक अलग ही आनंद है, इससे न तो दूसरे लोगों को तकलीफ़ होती है और ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता।


उन्होंने कहा कि याद करिए पहले कैसे श्रद्धा और सम्मान के साथ भगवान गणेश का विसर्जन होता था, वही भावना बनाए रखना ज़रूरी है। मैं स्वयं साधारण तरीके से, रिक्शा से भगवान गणेशजी का विसर्जन करने निकला हूँ। आइए, दिखावे से ऊपर उठकर आस्था और खुशी के साथ सनातन संस्कृति का सम्मान करें और शांति के साथ इस पर्व को मनाएं।

असल बात,न्यूज