जीवन आनंद फाउंडेशन, भिलाई द्वारा दिनांक 12 से 20 सितंबर तक आयोजित पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होने वाली श्रीराम कथा के पावन अवसर हेत...
जीवन आनंद फाउंडेशन, भिलाई द्वारा दिनांक 12 से 20 सितंबर तक आयोजित पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होने वाली श्रीराम कथा के पावन अवसर हेतु आज भूमि पूजन में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी श्री इंद्रजीत सिंह 'छोटू' जी सम्मिलित हुए।
भूमि पूजन समारोह में श्रीराम कथा के मुख्य आयोजक मेरे बचपन के मित्र श्री विनोद सिंह जी, वैशाली नगर के लोकप्रिय विधायक श्री रिकेश सेन जी, तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामभक्तों की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्रीराम कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, अपितु समाज में नैतिक मूल्यों, धर्म, कर्तव्य, और सदाचार की स्थापना का माध्यम है।
जीवन आनंद फाउंडेशन के इस पुनीत प्रयास के लिए समस्त समिति को हार्दिक बधाई एवं आगामी आयोजन की शुभकामनाएं।
राम नाम का स्मरण ही कल्याण का पथ है।
असल बात,न्यूज