भिलाई. असल बात news. गणतंत्र दिवस परेड 2026 में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का पूरे भारत स्तर पर चयन करने की ...
असल बात news.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का पूरे भारत स्तर पर चयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.हेमचंद यादव विश्वविद्यालय केंद्रक आने वाले महाविद्यालय में भी इसका चयन शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में वैशाली नगर महाविद्यालय भिलाई में महाविद्यालय स्तर पर चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शारीरिक मानसिक एवं साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया.
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में स्वयंसेवकों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस परेड में चयन होने हेतु इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लगातार लंबे समय से अभ्यास किया जा रहा था, जिसके चलते चयन प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर के बीच दो स्वयं सेवको का चयन किया गया.
लेफ्टिनेंट श्री महेश कुमार एलेंद्र के द्वारा विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया जिसमें दो स्वयं सेविका कुमारी गायत्री सिक्का एवं डोली साहू को महाविद्यालय स्तर पर चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वैशाली नगर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया गया है.ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी इस महाविद्यालय से कुमारी काजल निषाद ने इन सभी स्तरों पर चयन प्रक्रिया को पास करते हुए गणतंत्र दिवस परेड 2025 में कर्तव्य पथ दिल्ली में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की थी, उसी क्रम में इस वर्ष भी वैशाली नगर महाविद्यालय से स्वयंसेवकों का चयन किया गया है इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम ने चयनित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चांदनी मरकाम ने इन दोनों स्वयंसेवकों को बधाई दी है एवं आगे की प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है.
इस चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के कई स्वयंसेवक ने प्रतियोगिता में भाग लिया जैसे सुमन , खुशी सोनी, अनु कर्मकार, हेमा, साक्षी साहू, तेजस आदि l