पाटन,दुर्ग. असल बात news. पाटन विकासखंड के ग्राम औरी में आज दुखद घटना हो गई.वहां नाले में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के प्रयास में गांव का...
पाटन,दुर्ग.
असल बात news.
पाटन विकासखंड के ग्राम औरी में आज दुखद घटना हो गई.वहां नाले में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के प्रयास में गांव का एक अन्य युवक भी डूब गया. दोनों की मौत हो जाने की खबर है.बताया जा रहा है कि दोनों का शव अभी तक नाले से बाहर निकाला नहीं जा सका है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.उन्होंने जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर शव को तुरंत निकालने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार उस नाले में एक ट्रक ड्राइवर नहाने के लिए उतरा था. वह पानी अधिक होने की वजह से डूबने लगा तब गांव के एक व्यक्ति ने उसे देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए नाले में कूद गया. लेकिन वह भी संभल नहीं पाया और नाले में ही डूब गया और काफी दूर तक बह गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद विजय बघेल से बातचीत के बाद एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है.शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है.