Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए सीपी राधाकृष्णन का छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर से वर्षों पुराना नाता

  मुंगेली। देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए सीपी राधाकृष्णन का छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर से वर्षों पुराना नाता रहा है. वे ...

Also Read

 मुंगेली। देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए सीपी राधाकृष्णन का छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर से वर्षों पुराना नाता रहा है. वे अब तक अलग-अलग मौकों पर मुंगेली शहर की कई बार यात्रा कर चुके हैं. सीपी राधाकृष्णन के भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय फूलचंद जैन से आत्मीय संबंध थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से वर्षों से जुड़े रहने के कारण स्वर्गीय फूलचंद जैन और सीपी राधाकृष्णन के बीच घनिष्ठ संबंध रहे थे.


सीपी राधाकृष्णन से पारिवारिक संबंध होने की जानकारी देते हुए स्वर्गीय फूलचंद जैन के सुपुत्र प्रकाश लोढ़ा ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि हमारे परिवार से राधाकृष्णन के आत्मीय संबंध रहे हैं. प्रकाश लोढ़ा ने कहा कि चूंकि वे स्वयं बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहन रूप से जुड़े हुए थे, इसलिए सीपी राधाकृष्णन से वैचारिक रूप से प्रभावित रहे हैं.

प्रकाश लोढ़ा ने बताया कि राधाकृष्णन से उनके परिवार का तीन दशक से पुराना संबंध रहा है, और परिवार के हर एक कार्यक्रम में राधाकृष्णन आवश्यक रूप से शामिल होते आए हैं. प्रकाश लोढ़ा ने बताया कि घनिष्ठ संबंध होने के कारण राधाकृष्णन उनके रायपुर और मुंगेली के निवास स्थान पर कई बार आए हैं. उन्होंने बताया कि सन् 2010 के बाद से सीपी राधाकृष्णन कई बार मुंगेली पधारे हैं. सन् 2013 में जब पूर्व विधायक फूलचंद जैन का निधन हुआ, उस समय भी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए राधाकृष्णन का आगमन हुआ था. राधाकृष्णन जब कॉयर बोर्ड के चेयरमैन थे, उस समय प्रकाश लोढ़ा उनके साथ जापान यात्रा पर साथ में गए थे.

2019 में जब रायपुर के टैगोर नगर में प्रकाश लोढ़ा के नवनिर्मित मकान का उद्घाटन हुआ, उस समय भी गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीपी राधाकृष्णन का आगमन हुआ था. प्रकाश लोढ़ा ने बताया कि मुंगेली के सरस्वती शिशु मंदिर में स्थापित भारत माता मंदिर के दर्शन करने के लिये भी राधाकृष्णन का मुंगेली आगमन हो चुका है.