.*थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही .प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर की गई थी हितग्राहियों से 14,04,000/- रुपए की ठगी .*...
.*थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही
.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर की गई थी हितग्राहियों से 14,04,000/- रुपए की ठगी
.*विगत दो वर्षो से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
.*प्रार्थी राकेश चौसरे व हितग्राहियों से धोखाधड़ी करने वाला पांचवा आरोपी मो0 मकसुद को पुलिस टीम व्दारा उड़िसा के बरगढ में दबोचा गया
.*ठगी की रकम में से 2,50,000/- रुपए प्राप्त कर खर्च करना स्वीकार किया आरोपी ने
भिलाई .
असल बात news.
प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर लेने के प्रकरण में सुपेला पुलिस को एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता मिल गई है. पुलिस ने बताया है कि इस आरोपी ने ठगी के प्रकरण में से ढाई लाख रुपए मिलना और उसे खर्च करना बताया है. आरोपी को बरगढ़ उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया. वह पिछले लगभग दो वर्षों से फरार था. इस प्रकरण में पहले चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. आप है कि इन लोगों ने मिलकर 14 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में आरोपियों पर एक राय होकर प्रधान मंत्री आवास योजना का मकान दिलाने के नाम पर प्रार्थी राकेश चौसरे पिता शंता राम चौसरे उम्र 26 साल पता वार्ड 17 चिंगरी पारा नेहरू भवन के पास सुपेला एवं हितग्राही श्रीमति रतना वर्मा, श्रीमति रजनी मानीकपुरी, लोम सिंह पटेल, सरिता घोड़े, रमेश खंडारे, से कुटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की एवं लगभग 14,04,000/- रूपये का धोखाधड़ी कर हड़प लिया. रिपोर्ट पर आरोपीगण 1.ज्योति सोनी, 2. रेसमा खातुन, 3. शाहिद खान, 4. राहुल राय के विरूध्द धारा 173(8) जाफौ के तहत दुर्ग न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है, जो न्यायालय में विचाराधिन है, मो0 मकसुद पिछले लगभग दो वर्षों से फरार हो गया था और बरगढ़ थाना टाउन बरगढ़ जिला बरगढ़,(उड़िसा) में रह रहा था.उसे, पकड़कर पूछताछ करने पर ठगी की रकम में से 2,50,000/- रुपए प्राप्त होना जिसको खर्च कर देना स्वीकार किया। आरोपी को आज दिनांक 03.09.2025 को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि पूरण साहू, संतोष मिश्रा आर. गंभीर जाट का योगदान रहा।