भिलाई . असल बात news. 02 सितम्बर। छत्तीसगढ़ सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति एवं जन सेवा समिति सेक्टर-10 भिलाई में दुर्ग लोकसभा सांसद मानन...
भिलाई .
असल बात news.
02 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति एवं जन सेवा समिति सेक्टर-10 भिलाई में दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी विभिन्न गणेश पंडालों में पहुँचे और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। समिति की ओर से उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कष्टहर्ता विनायक से सुख-समृद्धि और सबके मंगल की प्रार्थना की।
समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री राम दास, महासचिव लोकेश साहू, संरक्षक लता ऋषि चंद्राकर, उपाध्यक्ष डिलेश साहू, हर्ष कुमार यादव, शंनदेव साहू, कबीर साहू, निखिल चौबे, दीपक, अनीस, शिव मानस सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में श्री गणेशोत्सव समिति, जगन्नाथ पूजास्थल, सेन्ट्रल एवेन्यू सेक्टर-10 भिलाई द्वारा 35वाँ गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां प्रयागराज के हनुमान जी की मुद्रा में लेटे हुए भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। समिति के अध्यक्ष मास्टर केसैय्या कोन्ट्रा, मुख्य संरक्षक जी. सुरेश बाबे भैय्या, महासचिव प्रदीप दलाई बाबला सहित गणेश गोस्वामी, दिलीप कोल्हे, देवेंद्र रवि, विनोद नायडू, प्रमोद यादव, विजय भास्कर चिन्ना, एस. राजशेखर राजा, अनिल कुमार फौजी, धीमन चंद वैध, राजेश बिहारी, आयुष एन., अर्जुन, यश शर्मा, अभिषेक, आदित्य गोस्वामी, चंदन दलाई, राजेंद्र महेश्वर, विशाल ऊके आदि सदस्य आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं श्री गणेश उत्सव समिति, युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, हाई स्कूल दशहरा मैदान सेक्टर-7 भिलाई नगर ने इस वर्ष “ऑपरेशन सिंदूर” की थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत की है। समिति के अध्यक्ष श्री चिन्ना केशवलू एवं उनकी पूरी टीम इस आकर्षक झांकी के माध्यम से भक्तों को विशेष संदेश देने में जुटी हुई है।