Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विदेश दौरे से आज लौटेंगे मुख्यमंत्री साय, छत्तीसगढ़ आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, नाटक 'शिखंडी' का आज होगा मंचन

 विदेश दौरे से सीएम विष्णुदेव साय आज वापस लौट रहे हैं. दोपहर 2.40 बजे वे रायपुर पहुंचेंगे. सीएम साय 10 दिनों के विदेश दौरे पर थे. इस दौरान उ...

Also Read

 विदेश दौरे से सीएम विष्णुदेव साय आज वापस लौट रहे हैं. दोपहर 2.40 बजे वे रायपुर पहुंचेंगे. सीएम साय 10 दिनों के विदेश दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जापान और साउथ कोरिया का दौरा किया. यह दौरा निवेश को लेकर आधिकारिक रूप से किया गया था. सीएम के वापस लौटने पर बीजेपी ने स्वागत के लिए खास तैयारियां की है. 



संघ प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ प्रवास


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज न्यायधानी बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस विशेष अवसर पर वह स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृति स्मारिका के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यह भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) ऑडिटोरियम, बिलासपुर में सम्पन्न होगा. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ कई कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे. 


बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की लगेगी क्लास


कल बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की ट्रेनिंग होगी. इस दौरान संगठन के कामकाज की ट्रेनिंग वरिष्ठ नेता देंगे. ट्रेनिंग प्रोग्राम में बीजेपी राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे. इसमें नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. पदाधिकारियों को संगठन की रीति-नीति और विचारधारा से अवगत कराया जाएगा. यह ट्रेनिंग बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी.


रायपुर में आज के कार्यक्रम


नाटक ‘शिखंडी’ का मंचन


किन्नरों की व्यथा को दिखाते नाटक ‘शिखंडी’ का मंचन, संत ज्ञानेश्वर सभागृह महाराष्ट्र मंडल के कुमुदिनी वरवंडकर स्मृति रंगमंच पर शाम 7:30 बजे से.

दशलक्षण पर्व


मालवीय रोड दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दशलक्षण पर्व के अंतर्गत अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, प्रवचन एवं दशलक्षण विधान, सुबह 7.30 से 10.15 बजे तक. शाम 7.30 बजे से आरती व भक्ति के उपरांत सागरवासी राजकुमार शास्त्री द्वारा प्रवचन. रात्रि 7 बजे से टैगोर नगर महिला मंडल द्वारा मंचीय प्रस्तुति ‘गुम होता हुआ बचपन.’

अमलतास रेसीडेंसी कचना में दशलक्षण पर्व पर भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक, शांतिधारा एवं तत्वचर्चा पर प्रवचन, प्रातः 7.30 बजे से.

श्रीशांतिनाथ भक्त परिवार द्वारा दशलक्षण पर्व के अंतर्गत श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, आरती व नित्य पूजन, श्रीशांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अशोका रतन में प्रातः 6.45 बजे से. शाम 7.30 बजे से श्रीजी की संगीतमय आरती, स्वाध्याय, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम.


संकरी में डोरी लोक कला का मंचन आज


चंदखुरी. ग्राम संकरी (जावा) में श्री अष्टविनायक गणेशोत्सव समिति द्वारा 30 अगस्त को बजरंग चौक, संकरी (जावा) में पिरित के डोरी लोक कला मंच (खलारी महासमुंद) का मंचन होगा. ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. आयोजन समिति ने बताया कि यह मंचन जहां श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, वहीं क्षेत्रीय कला-संस्कृति को संरक्षित करने का माध्यम भी है. समिति ने समस्त ग्रामवासियों, भक्तों और कला-प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेगे.