दुर्ग . असल बात news. विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ के स...
दुर्ग .
असल बात news.
विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ के स्वयंसेवकों ने कुलपति प्रो. संजय तिवारी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आयोजित रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस शिविर में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को जिला अस्पताल दुर्ग तथा सेक्टर-7 स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर; साईं महाविद्यालय; शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी; सुराना महाविद्यालय, दुर्ग तथा एम.जे. कॉलेज, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे तथा इस पुनीत कार्य में योगदान दिया।
विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी ने स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरणा दी। साथ ही विश्वविद्यालय के क्रीड़ा निदेशक श्री दिनेश नामदेव ने भी रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवकों ने रक्तदान हेतु परीक्षण कराया, जिनमें से योग्य स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर ब्रह्माकुमारी संस्था एवं अन्य रक्तदाताओं के साथ सेवा एवं सहयोग का महत्वपूर्ण कार्य किया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम कुलपति प्रो. संजय तिवारी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जनेंद्र कुमार दीवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चांदनी मरकाम एवं डॉ. वर्षा साव के साथ-साथ महाविद्यालयों के लगभग 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सराहनीय उपस्थिति रही।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


