भिलाई . असल बात news. जरूरतमंद को उसके जरूरत की चीजे,ज़ब समय पर मिल जाती है तो उसे कितनी खुशी होती है यह समझा जा सकता है.लंबे समय से ट्राई...
भिलाई .
असल बात news.
जरूरतमंद को उसके जरूरत की चीजे,ज़ब समय पर मिल जाती है तो उसे कितनी खुशी होती है यह समझा जा सकता है.लंबे समय से ट्राईसाईकिल के लिए इधर-उधर भटक रही गीतेश्वरी साहू को जब तीन दिनों में ट्राईसाईकिल मिल गई तो उसे भी ऐसी खुशी महसूस हो रही है. सांसद विजय बघेल के प्रयासों से गीतेश्वरी साहू को जब तीन दिनों मैं ट्राई साइकिल मिल गई.
सांसद विजय बघेल से पीड़िता ने मुलाकात की थी तथा अपनी परेशानियों को बताया था. इसके बाद श्रम कल्याण विभाग से बातचीत के बाद उसे समाज कल्याण विभाग से ट्राई साइकिल मिल गई.
पीडित गीतेश्वरी ने इस सहयोग के लिए सांसद श्री विजय बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है.ट्राईसाईकिल वितरण के समय श्रम कल्याण विभाग के अधिकारी डॉक्टर उपेंद्र और समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अखंड प्रताप गौतम उपस्थित थे..