कोण्डागांव . असल बात news. 23 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज यहां माकड़ी के मंडी प्रांगण में छत्...
कोण्डागांव .
असल बात news.
23 अगस्त 2025.
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज यहां माकड़ी के मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ आज मनाया गया।
इस महोत्सव में सर्वप्रथम मशाल जलाकर भारत माता की जय जयकार करते हुए रैली निकाली गई। कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। विधायक सुश्री उसेण्डी ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के कलाकृतियों को देखा और उनकी सराहना की।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को एवं विजेता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद माक़ड़ी की अध्यक्ष जुगबती पोयम, माकड़ी सरपंच रुक्मणी पोयाम, श्री दीपेश अरोरा, आकाश मेहता, श्री संजू ग्वाल सहित सभी जनपद व जिला सदस्य, सरपंच, और अधिकारी कर्मचारी, समूह की महिलाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।