Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेशने आवास जलभराव प्रभावितों को विधायक रिकेश ने बांटा राहत राशि चेक

भिलाई,असल बात भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावित 62 परिवारों को 6500-6500 रूपये का चेक बांटा। ...

Also Read

भिलाई,असल बात



भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावित 62 परिवारों को 6500-6500 रूपये का चेक बांटा। इस दौरान चेक के साथ सभी को पौधा और तिरंगा भी दिया गया।


विधायक रिकेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान ने देश भर में अपने आस पड़ोस को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने की अलख जगाई, उसी तरह पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाने "एक पेड़ मां के नाम" और अपने देश के प्रति हम सभी को तटस्थ रहने "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी में समाज के हर व्यक्ति को बढ़ चढ़ कर स्वस्फूर्त भागीदारी निभानी है ताकि हमारे बच्चे और युवा भी इस ओर कदम बढ़ाते चलें।


आपको बता दें कि जुलाई महीने में भारी वर्षा के दौरान कोसा नगर रेशने आवास में जलभराव की स्थिति में अनेक लोगों के घर पानी जा घुसा था। इससे उनके घरेलू सामान को क्षति पहुंची, साथ ही पानी निकासी तक वहां के रहवासियों का जीवन अस्त व्यस्त रहा। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल सभी प्रभावितों को राहत राशि के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की नतीजतन उन्होंने तत्काल सूचीबद्ध प्रभावित परिवारों को राहत राशि दिए जाने की घोषणा की थी। जिसका चेक आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा वितरित किया गया।


वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अगस्त माह से त्यौहारों का शुभारंभ हो गया है। आगामी दिनों रक्षाबंधन भी है। सरल ह्रदय हमारे मुख्यमंत्री की घोषणा पश्चात चूंकि जिला प्रशासन की सूची प्रेषित करने और राशि आबंटन में कुछ समय लगता है, अब सभी प्रभावितों के चेक लगभग बन गए हैं और वितरण भी दो दिन के भीतर प्रारंभ कर दिया जाएगा। त्यौहार को ध्यान रखते हुए 500 रूपये की अतिरिक्त राशि राहत मद में जोड़ कर दी जा रही है ताकि हमारी माताएं बहनें जलभराव से हुई क्षति को ठीक कराते हुए अतिरिक्त राशि से मिष्ठान्न भी ले सकें।

असल बात,न्यूज