राजनांदगांव. असल बात news. यहां कांफ्लुएंस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एल्यूमनी एसोसिएशन, गोदग्राम ग्राम पंचायत पार्रीकला,...
राजनांदगांव.
असल बात news.
यहां कांफ्लुएंस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एल्यूमनी एसोसिएशन, गोदग्राम ग्राम पंचायत पार्रीकला, जनपद पंचायत, जिला पंचायत राजनांदगाव, मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया और अपने उद्बोधन में कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है. यहां वृक्षारोपण से प्रकृति के संरक्षण और सेवा की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की “प्रकृति का श्रृंगार पेड़ लगाने से ही होगा” इसीलिए हमें हर आयोजन पर पेड़ लगाने चाहिए.
जिलाध्यक्ष बीजेपी कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों ने पौधारोपण अभियान में अपनी भूमिका निभाया जिससे धरती मां को हरा-भरा बनाने में और अधिक अभियान तेज होगाl जनपद अध्यक्ष प्रतिमा रमेश चंद्राकर ने कहा कि पेड़ हवा से हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं और हमारे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रूप में कार्य करते हैंl
प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो. ने कहा कि जीवन के पोषण में माता की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान के साथ पेड़ जीवनदायी होते हैं और एक तरह से अगली पीढ़ी को पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं इस पहल के माध्यम से हम न केवल अपनी मां के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं l बल्कि पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता भी समझ पा रहे हैं l जिसमें एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा l प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं गांव के नागरिकों ने मिलकर वृक्षरोपण में भाग लिया हैl जिससे प्राकृतिक सौंदर्य में वृद्धि होगी l एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, सीईओ राजनंदगांव सुरुचि सिंह, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने अभियान में संबोधन किया l एक पेड़ मां के नाम से जी.ई.रोड से लेकर गोद्ग्राम पार्रीकला सड़क की दोनों ओर लगभग तीन सौ पौधो का रोपण किया गया l आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित गोद्ग्राम ग्राम पंचायत पार्रीकला के लोगों सहित विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.सौरभ कोठारी, राजा मखीजा, रमेश चंद्राकर, सीईओ जनपद पंचायत, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ौदा बैंक के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्राम पंचायत सुंदरा के सरपंच हिपेंद्र साहू, रोहित चंद्राकर, योगेश बागड़ी, अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया.