Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जय हरितिमा महिला समिति का भव्य आयोजन – स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी उत्सव

  रायपुर. असल बात news.   जय हरितिमा महिला समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के अवसर पर इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ई.ग.कृ.वि. में भव्य ...

Also Read



 रायपुर.

असल बात news.  

जय हरितिमा महिला समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के अवसर पर इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ई.ग.कृ.वि. में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण थीम राधा-कृष्ण पर आधारित रही, जिसे समिति की प्रेरणास्त्रोत अध्यक्ष आदरणीया ममता चंदेल के मार्गदर्शन एवं कार्यकारिणी टीम के सहयोग से सजाया गया।

आयोजन की झलकियाँ :

दीप प्रज्ज्वलन एवं झूला झुलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहक भक्तिगीतों के साथ हुआ।

मंच संचालन समिति की सचिव श्रीमती दुर्गा प्रजापति जी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।

दो सदस्याओं, श्रीमती मधुबाला जी एवं हेमशशी जी ने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाकर अपनी मनमोहक अदाओं से सभी को रासलीला का साक्षात् अनुभव कराया।

राधा स्वरूप में श्रीमती नेहा अग्रवाल, श्रीमती निशा वर्मा, श्रीमती कनक खोखर एवं श्रीमती दिप्ती मई दास जी सम्मिलित हुईं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ =

मनमोहक राधा-कृष्ण नृत्य ने पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट भर दी।

ऊर्जावान सोलो नृत्य प्रस्तुत किए श्रीमती दिप्ती मई दास, श्रीमती स्वाति बिसेन एवं श्रीमती उषा जॉन्सन ने।

संध्यारानी गौर जी ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।

प्रतिभा वर्मा जी ने कृष्णभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशेष आकर्षण :

खेल प्रभारी श्रीमती प्रीति भंडारकर जी द्वारा हाउजी गेम आयोजित किया गया।

प्रथम विजेता – डॉ. शबनम खान

द्वितीय विजेता – श्रीमती नेहा अग्रवाल

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ नृत्य कर भाईचारे एवं एकता का संदेश दिया।

आभार प्रदर्शन एवं उपहार वितरण के पश्चात् स्वादिष्ट व्यंजन – खीर, गुपचुप, आलू चाट, दही गुपचुप और चाय परोसी गईं।

निष्कर्ष :

यह आयोजन सचमुच रंगारंग, भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। सभी सदस्याओं के सहयोग ने स्वतंत्रता एवं भक्ति के इस पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।