Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्गापाली की पावन धरती पर आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 251 सिंदूर के पौधों का रोपण

  रायपुर  . असल बात news.  महासमुंद जिले के दुर्गापाली की पावन धरती,आज 11अगस्त  को एक विशेष और भावपूर्ण अवसर का साक्षी बनेगी, जब रायपुर उत्त...

Also Read


 रायपुर  .

असल बात news. 

महासमुंद जिले के दुर्गापाली की पावन धरती,आज 11अगस्त  को एक विशेष और भावपूर्ण अवसर का साक्षी बनेगी, जब रायपुर उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी के जन्मस्थान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 251 सिंदूर के पौधों का रोपण किया जाएगा।

यह अनूठी पहल 22 अप्रैल 2024 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष श्रद्धालुओं और वीर जवानों की पवित्र स्मृति को समर्पित है। यह वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रयास नहीं, बल्कि उन अमर बलिदानों के प्रति अटूट श्रद्धा और सम्मान का जीवंत प्रतीक है, जो हरियाली के रूप में सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, माननीय मंत्री केदार कश्यप, सांसद महासमुंद लोकसभा सुश्री रूप कुमारी चौधरी, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष महासमुंद सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा – “‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लगाया गया प्रत्येक पौधा मातृभूमि और मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को न केवल प्रकृति के संरक्षण का संदेश देगी, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की महत्ता भी सिखाएगी।”

दुर्गापाली में आयोजित यह कार्यक्रम “शहीदों को नमन, प्रकृति को वंदन” की प्रेरणादायी अवधारणा को मूर्त रूप देता है और निश्चित ही प्रदेशभर में एक अनुकरणीय मिसाल बनेगा।