*वसुदेव कुटुंबकम् की भावना के साथ रक्तदान करने का आह्वान... भिलाई . असल बात news. अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय व...
*वसुदेव कुटुंबकम् की भावना के साथ रक्तदान करने का आह्वान...
भिलाई .
असल बात news.
अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण विश्व में 25 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (RE&RF) के समाज सेवा प्रभाग द्वारा 6000 से अधिक सेवा केंद्रों पर एक लाख यूनिट से अधिक रक्तदान का महाअभियान चलाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है।
इसी महाअभियान की श्रृंखला में भिलाई सेक्टर-7 स्थित राजयोग भवन एवं अंतर्दिशा भवन में सोमवार, 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से विशाल रक्तदान महाअभियान (मेघा ब्लड डोनेशन कैंप) शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया है। इच्छुक व्यक्ति भी दिए गए क्यूआर कोड अथवा गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर इस महान सेवा कार्य से जुड़ सकते हैं।
ब्रह्माकुमारीज संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ब्रह्मा वत्स शुद्ध सात्विक आहार लेते हैं तथा व्यसनमुक्त जीवन जीते हैं। इस प्रकार, ब्रह्माकुमारीज द्वारा प्रदत्त रक्त समाज में शुद्धता, सात्विकता एवं स्वास्थ्य का संदेश भी प्रसारित करेगा।
भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने सभी भिलाई वासियों को वसुदेव कुटुंबकम् की भावना से रक्तदान करने का आह्वान किया है।
यह अभियान न केवल जीवन बचाने का प्रयास है बल्कि समाज में मानवता, बंधुत्व और निस्वार्थ सेवा की भावना को भी सशक्त करता है।रक्तदान महाअभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु सेक्टर 7,सड़क 2 स्थित राजयोग भवन में भी संपर्क कर सकते हैं।