Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केशकाल की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे,आमजन को भारी परेशानियां,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संज्ञान में लिया, पूछा,मुख्य सड़क को सुगम परिवहन योग्य बनाने गम्भीरता से कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है...??

    कोंडागांव . असल बात news.  कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं. इससे इन मार्गों पर आम जन...

Also Read

 


 कोंडागांव .

असल बात news. 

कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं. इससे इन मार्गों पर आम जनों का आना जाना मुश्किल हो रहा है तथा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव किरण चतुर्वेदी  ने आमजन की इन समस्याओं को संज्ञान में लिया है.उन्होंने इस संबंध में जिला दंडाधिकारी से सवाल पूछा है कि  जनपद पंचायत कार्यालय से व्यवहार न्यायालय केशकाल के मुख्य मार्ग को सुगम यातायात योग्य करने की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है,..?

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के द्वारा जनपद पंचायत केशकाल से व्यवहार न्यायालय केशकाल के मेन रोड में जानलेवा गड्ढ़े, जलजमाव और क्षतिग्रस्त डामर के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं सड़क के गडढे गम्भीर घटना, दुर्घटना को आंमत्रित कर रहे हैं। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग होकर मुख्य सड़क पर जनपद पंचायत, बस स्टैण्ड एवं स्कूल तथा सबसे महत्वपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे सार्वजनिक स्थान स्थित है। जहां से प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चें, न्यायालयों में पक्षकारों एवं अस्पताल के गम्भीर मरीज सहित आम जनता का आना जाना लगा रहता है। लम्बी अवधि से उक्त मार्ग की मरम्मत व देख रेख के संबंध में शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही हो, यह दर्शित नहीं हो रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने केशकाल रोड के गम्भीर एवं जानलेवा गड्डों के संबंध में स्वयं संज्ञान लेकर जिलाधीश /जिला दण्डाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक दण्डाधिकारी से गम्भीर घटना दुर्घटना को आंमत्रित करने वाली गड्डों से भरी हुई मुख्य सड़क को सुगम परिवहन योग्य नहीं बनाए जाने के संबंध में गम्भीरता से कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। 

इस संबंध में जनपद पंचायत कार्यालय से व्यवहार न्यायालय केशकाल के मुख्य मार्ग को सुगम यातायात योग्य करने की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है, इस संबंध में संबंधित विभाग से दिनांक 04.09.2025 तक विस्तृत जानकारी प्रतिवेदन मंगाए जाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोण्डागांव को निर्देशित किया गया है।