रायपुर . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने क्षेत्रवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है...
रायपुर .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने क्षेत्रवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जिसे भी गुरुजनों का आशीर्वाद मिल जाता है उसे, जीवन में सफलता, प्रगति जरूर मिलती है. हमें गुरुजनों का हर समय सम्मान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम सब,जब कुछ सीखने जाते हैं, तो हमें धैर्य,परिश्रम और लगन से ज्ञान को हासिल करना चाहिए. इससे हमें जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता.
सांसद विजय बघेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है। हमारे जीवन की पहली गुरु हमारी मां होती है. वह हमें बोलना, चलना, आगे बढ़ाना सिखाती है. हमारी मां, हमें भाषा का ज्ञान देती है,संस्कार देती है. धरती मां पर हम पले बढे हैं. हमें, जीवन में प्रगति हासिल करना है ऊंचाइयों को हासिल करना है तो इनका सम्मान करना जिंदगी में, कभी नहीं भूलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरु पूर्णिमा मनाने की परंपरा है। यह दिन गुरु के अमूल्य ज्ञान, मार्गदर्शन और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का विशेष अवसर होता है। अपने गुरुजनों से हम, परिश्रम लगन और धैर्य के साथ शिक्षा, हासिल करते हैं गुरुजनों का हम सम्मान करते हैं तो हमारा जीवन हमेशा प्रकाशवान बना रहेगा. हम जीवन में कठिन से कठिन चुनौतियों पर जीत हासिल कर सकते हैं.