छत्तीसगढ़ . असल बात news. रायपुर से बस्तर,दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली यात्री बसों की दुर्घटना से पिछले दो वर्षों के भीतर 32 लोगों की मौत...
छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
रायपुर से बस्तर,दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली यात्री बसों की दुर्घटना से पिछले दो वर्षों के भीतर 32 लोगों की मौत हो गई.इस अवधि में 73 यात्री बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यात्री बसों की दुर्घटनाओं में 169 यात्री घायल भी हो गए है.यह जानकारी विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक प्रश्न पर दी है.
इस संबंध में सदस्य सुश्री लता उसेंडी ने प्रश्न किया था. उन्होंने प्रश्न किया कि रायपुर से बस्तर हुआ रायपुर से दंतेवाड़ा यात्री बसों को चलाने के लिए किन-किन ट्रेवल्स एजेंसी की कितनी बसों को किन-किन समय के लिए परमिट जारी किया गया है. ट्रेवल्स एजेंसी को यह परमिट जारी करने के पीछे क्या-क्या शर्ते रखी गई है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि पिछले 2 वर्ष की अवधि में इस मार्ग पर कितने यात्री बस की दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किए गए हैं तथा उसमें कितने यात्री घायल हो गए और कितने यात्रियों की मृत्यु हो गई. इन दुर्घटना में अमृत व्यक्तियों तथा घायलो को क्या आर्थिक एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया है. उन्होंने जो बसे दुर्घटनाग्रस्त हुई उनके ट्रैवल एजेंसी के बारे में भी जानकारी मांगी. तथा यह सामान क्या-क्या की इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए गए हैं और सुरक्षा के लिए क्या-क्या प्रयास किया जा रहे हैं.
इस पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय नहीं लिखित उत्तर में बताया है कि उक्त अवधि में 73 यात्री बस की दुर्घटना के प्रकरण दर्ज किए गए हैं. विभाग के द्वारा घायल एवं मृत व्यक्तियों को आर्थिक एवं आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया जाता है. उत्तर में बताया गया कि यात्री बसों में मोटर अभियान नियम 1994 के नियम 76 क के प्रावधान के अनुसार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है.