भिलाई . असल बात news. देश की आजादी की लड़ाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले हमारे वीर महापुरुषों को कोई लालसा नहीं थी,उन्हें...
भिलाई .
असल बात news.
देश की आजादी की लड़ाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले हमारे वीर महापुरुषों को कोई लालसा नहीं थी,उन्हें न तो कोई पद से मोह था ना ही वे किसी तरह के प्रतिष्ठा की लालसा मैं संघर्ष कर रहे थे. हमारे महापुरुषों का सिर्फ एक ही संकल्प था भारत देश स्वतंत्र होना चाहिए और देश,एकजुट,मजबूत होकर फिर से सोने की चिड़िया बन सके.यह उद्गार यहां दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने स्मृति नगर में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर बोलते हुए व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम अपने महापुरुषों के बताएं रास्ते पर चलेंगे तभी हमें उनका आशीर्वाद मिल सकेगा.
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत देश को,फिर से मजबूत बनाने,विकसित बनाने,समृद्ध बनाने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं. आज हमारा, दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और आगे बढ़ रहे हैं. आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले हमारे महापुरूषों ने उन कठिन परिस्थितियों में सब कुछ त्याग लिया था. उन्होंने, हम सबको स्वतंत्रता दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी, जब हम असहाय से थे, परतंत्रता में कठिन परिस्थिति में जूझ रहे थे, हमारे वीर महापुरुष लोकमान्य तिलक जी ने स्वतंत्रता के अलख जलाई. अंग्रेजों ने उन्हें जेल में ठूस दिया और कड़ी यात्नाये दी लेकिन वे कभी विचलित नहीं हुए और देश के लिए अपना प्राण त्याग दिया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम आजादी की लड़ाई में देश के लिए स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और हम उसे लेकर रहेंगे का नारा देने वाले वीर महापुरुष लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र स्नेह मंडल के अध्यक्ष उदय मानकर, स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे, प्रवीण काले, विजय बक्षी सुधीर कोन्हेर,किशोर खेरोड़कर, सुरेंद्र सिंह, अशोक चेंडके भी मंच पर उपस्थित थे. मुख्य वक्ता के रूप में हेमचंद विश्वविद्यालय के भूपेंद्र कुलदीप उपस्थित थे.
मंडल की श्रीमती अनधा अगासे, कल्पना गनोरकर,अमिता शर्मा, साधना खेरोड़कर, स्वामी हिरवे, मंदा ताई कामीनकर,आरती कोने,जय श्री बक्शी इत्यादि ने अतिथियों का स्वागत किया. वही प्रतिमा के मूर्तिकार अंकुश देवांगन का स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मान किया. सांसद विजय बघेल ने समिति के पदाधिकारी को कहा है कि इस परिसर में विकास की जो भी योजना बनेगी उसके लिए प्रयास किया जाएगा.
संस्था की ओर से मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.