छत्तीसगढ़ . असल बात news. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी से भारी शुरू हो गई है. आज से शुरू होकर यह बारिश कल तक भी होने की संभावना ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी से भारी शुरू हो गई है. आज से शुरू होकर यह बारिश कल तक भी होने की संभावना है. असल बात न्यूज़ में 2 दिन पहले संभावना व्यक्ति की थी कि 25 जुलाई से अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से भारी- हो सकती है. यहां काम दवा का क्षेत्र सकरी हो गया है और उसके बाद मानसून की बारिश शुरू हो गई है. भारी बारिश से कई निचली बस्तियां जलपन हो सकती हैं वहीं उन बांधों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है जो कि पूर्व की बारिश से ही लबालब भर गए हैं. बारिश लगातार होने से एक ही दिन में 15 मिलीमीटर से अधिक तक की वर्षा हो सकती है.
जो समाचार मिल रहे हैं उसके अनुसार रायगढ़,जांजगीर-चंपा के रास्ते से आगे बढ़ते हुए भारी-बारिश छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में शुरू हो गई है. दोपहर के बाद से इसका प्रभाव लगभग सभी जगह देखने को मिलने लगा है.