Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ज्योति स्नान पर्व समारोह में जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा हेतु समता एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन में अस्थायी ठहराव

   रायपुर  . असल बात news.     17 जुलाई,  2025.                     उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर-झाँसी सेक्शन में स्थित दतिया स्टेशन में दिन...

Also Read

  


रायपुर  .

असल बात news.  

 17 जुलाई,  2025.

                   उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर-झाँसी सेक्शन में स्थित दतिया स्टेशन में दिनांक 20 से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित ज्योति स्नान पर्व का आयोजन किया जा रहा है । इस स्नान पर्व में जाने-आने वाले रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली विशाखापटनम-निजामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस का दिनांक 20 से 30 अगस्त, 2025 तक दतिया रेलवे स्टेशन में 02 मिनट का अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है।

अमृत भारत ट्रेन: आम से खास बनी आम आदमी की रेल यात्रा

एक मध्यमवर्गीय परिवार या उसका कोई एक सदस्य जब रेल यात्रा पर निकलता है तो उसके साथ सिर्फ एक बैग नहीं होता— बल्कि उसके साथ जिम्मेदारियाँ होती हैं। ऐसे लाखों यात्रियों के लिए रेल यात्रा हर रोज की जरूरत थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने समझा और अब उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेल इन्हें पूरा कर रही है। अमृत भारत ट्रेन योजना न केवल रेलवे के ढांचागत सुधार का प्रतीक है, बल्कि श्रमजीवी और मध्यमवर्गीय समाज की आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर बनाई गई एक सुधारपरक एवं ऐतिहासिक पहल है।

भारत की एक बड़ी आबादी के लिए हर दिन की यात्रा रोज़गार, शिक्षा और जीवन की बुनियादी ज़रूरतों से जुड़ी है। इन वर्गों के लिए रेल यात्रा का उद्देश्य गंतव्य पर पहुँचकर आजीविका के माध्यम से आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। अमृत भारत ट्रेन इस वर्ग के लिए यात्रा का नया विकल्प है, जो सस्ती, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा की गारंटी है। इस ट्रेन में विशेष रूप से सामान्य और स्लीपर श्रेणी के आधुनिक कोच शामिल किए गए हैं, जिससे वे लोग भी तेज़, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकें।

अमृत भारत ट्रेन पहली बार देश के अंत्योदय और मध्यमवर्ग के लिए रेल यात्रा को तेज, सुरक्षित, किफायती और सम्मानजनक बना रही है। यह ट्रेन उस नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का प्रमाण है कि विकास अब केवल उच्च वर्ग या महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों, कस्बों और मेहनतकश नागरिकों तक पहुंचा है। यह ट्रेनें पूरी तरह मेक इन इंडिया तकनीक पर आधारित हैं। इनका नया संस्करण अमृत भारत 2.0 न केवल अधिक तेज (130 किमी./घंटा तक की रफ्तार) है, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करता है— जिनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय और सेफ़्टी के लिए फायर डिटेक्शन व टॉक-बैक यूनिट शामिल हैं। 

यह ट्रेन सेवा न केवल किफायती है, बल्कि इसमें सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सामान्य श्रेणी में भी बेहतर वेंटिलेशन, आरामदायक सीटें, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था और यात्री सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसका उद्देश्य लोगों को सुविधा के साथ गरिमामयी यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है।

अमृत भारत ट्रेनों के रूट भी बेहद रणनीतिक रूप से चुने गए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों से चलने वाली ये ट्रेनें उन मार्गों को जोड़ रही हैं जो श्रमिकों और नौकरीपेशा लोगों के लिए रोज़ाना की जरूरत हैं। चाहे वो पटना से दिल्ली की यात्रा हो या दरभंगा से लखनऊ की, अब यात्रियों को महंगी और सीमित ट्रेनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह योजना, छोटे शहरों और कस्बों को बड़े औद्योगिक और प्रशासनिक केंद्रों से जोड़कर सामाजिक गतिशीलता को भी बढ़ावा दे रही है।

बिहार से पांच अमृत भारत ट्रेनों का संचालन पूर्वी भारत के अंत्योदय और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी सौगात हैं। वर्तमान में बिहार से दो अमृत भारत ट्रेनों- दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली और सहरसा से मुम्बई का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेनें उन लाखों प्रवासी कामगारों और परिवारों के लिए वरदान हैं जिनके पास तेज और सस्ती रेल यात्रा का कोई विकल्प नहीं था। इसी कड़ी में बिहार से तीन और अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ होने जा रहा है। 

पटना–नई दिल्ली, दरभंगा–लखनऊ और मालदा टाउन–भागलपुर–लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन देश के प्रमुख शहरी व आर्थिक केंद्रों तक यात्रा को नया आयाम देने वाली है। यात्री अपने गंतव्य पर पहुँच कर अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर सकेंगे।

अमृत भारत ट्रेनें, आम भारतीय को यह एहसास कराती हैं कि अब रेल यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुंचने का साधन नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सुविधा से भरपूर अनुभव बन चुकी हैं। यह ट्रेनें अंत्योदय और मध्यम वर्ग को न केवल राहत देती हैं, बल्कि यह भरोसा देती हैं कि विकास की गति में अब कोई पीछे नहीं छूटेगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस सिर्फ लोहे की पटरियों पर दौड़ती नहीं, बल्कि आम लोगों की उम्मीदों और सपनों को साकार करती है। यह एक ऐसी सवारी है जो केवल मंज़िल तक नहीं पहुँचाती, बल्कि यह विश्वास दिलाती है कि देश अब हर हाथ को काम और हर कदम को रफ्तार देने के लिए तैयार है। यही है श्रम का सम्मान और भारत के भविष्य का निर्माण।