भिलाई . असल बात news. एक चिकित्सक के क्लीनिक का शटर तोड़कर नगदी चोरी कर लेने के आरोपी को पकड़ लिया गया है.यही आरोपी वही मंदिर में दान पेटी...
भिलाई .
असल बात news.
एक चिकित्सक के क्लीनिक का शटर तोड़कर नगदी चोरी कर लेने के आरोपी को पकड़ लिया गया है.यही आरोपी वही मंदिर में दान पेटी को तोड़कर नगदी चोरी का लेने की घटना में भी संलिप्त पाया गया है. आरोपी का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिख गया जिसके आधार पर उसे पकड़ा गया. यह संदेही घटना की रात को अकेले घूम रहा था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना इस प्रकार है कि प्रार्थी गौतम सिंह कौशिक ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23 जुलाई की रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा क्लीनिक का शटर को किनारे से तोडकर दराज में रखे नगदी रकम को चोरी कर लेकर ले गया तथा प्रार्थी जयशंकर चौधरी ने बताया कि उसी रात मंदिर में रखे दानपेटी को तोडकर किसी अज्ञात चोर नगदी रकम चोरी कर ले गया. रिपोर्ट पर अपराध मे धारा 331(4), 305(क) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आस पास के सीसीटीवी कैमरा चेक किया जिसमें एक संदेही को रात में अकेला घूमते देख जांच पतासाजी किया गया। संदेही आरोपी को थाना लाकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम कुलदीप कौशिक जो उक्त दिनांक घटनास्थल समय पर अपराध घटित करना कबूल किया जिसे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि सुरेंद्र राजपूत, प्र.आर. आंनद तिवारी, आरक्षक शैलेष यादव, आरक्षक सुभाष यादव थाना खुर्सीपार का योगदान रहा।