Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने फिर किया अंतिम संस्कार भिलाई मैं रहने वाले हर सिख परिवार की होगी पूरी मदद अध्यक्ष इंदरजीत सिंह

दुर्ग,असल बात  यूथ सिख सेवा समिति भिलाई बने हुए कुछ महीने ही हुए है पर पर समिति के द्वारा अनेकों एक कार्य किया जा चुके हैं संस्था के पांच उद...

Also Read

दुर्ग,असल बात




 यूथ सिख सेवा समिति भिलाई बने हुए कुछ महीने ही हुए है पर पर समिति के द्वारा अनेकों एक कार्य किया जा चुके हैं संस्था के पांच उद्देश्य हैं जिसमें कोई बच्चा अगर अपने स्कूल की फीस नहीं भर पता है तो उसके फीस की पूरी व्यवस्था की सेवा समिति करती है यदि कोई बच्चा खेलकूद में नेशनल या इंटरनेशनल जाता है तो उसके आने जाने का पूरा खर्चा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा की जाती है यदि किसी परिवार के घर कि किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की जाती है शादी करवानी हो तो उसकी पूरी व्यवस्था उसे की सेवा समिति भिलाई करती है और लास्ट उद्देश्य है कि यदि कोई नशे की लत को छोड़ना चाहता है तो उसकी भी व्यवस्था यूथ सिख सेवा समिति भिलाई करती है इसके लिए संस्थान एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है 9755212855 इस नंबर पर भिलाई में रहने वाले किसी भी सिख परिवार को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो वह 24 घंटे इस नंबर पर कॉल कर कर यह पांच उद्देश्य में अपनी समस्या बता सकते हैं समिति के कोर टीम में समस्या की जानकारी आती है तो संस्था के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी के द्वारा अलग-अलग टीम बनाई गई है जैसे की शिक्षा के लिए शिक्षा समिति , खेलकूद के लिए खेल समिति और किसी कन्या का विवाह करना हो तो विवाह समिति बनाई गई है इसके साथी हर गुरुद्वारे में प्रभारी भी नियुक्त किया गया है जिसके द्वारा हर गुरुद्वारा से जांच पड़ताल के बाद हम उसे व्यक्ति की मदद कर पाते हैं जिसने समिति के हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगी थी!

             कल दिनांक 9/07/25 को संस्था के मोबाइल नंबर पर जानकारी मिलेगी 32 एकड़ में रहने वाले बलबीर सिंह की मृत्यु हो गई है उसके अंतिम संस्कार के लिए समिति से आग्रह किया गया कि आप अंतिम संस्कार की सभी सामग्री और दाह संस्कार के बाद लंगर सेवा समिति के द्वारा मदद करें समिति के सदस्य रात में ही सुबह की तैयारी में जुट गए थे आज दिनांक 10/07/25 को सिख समाज के पूरे विधि विधान से मृत शरीर का अंतिम संस्कार यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा किया गया यहां तक के अंतिम संस्कार के दौरान यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी भी रामनगर मुक्तिधाम मैं मौजूद रहे 

यह सभी जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी ने बताई।

असल बात