Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


परीक्षा केंद्रों पर लगा जैमर, जो किसी भी तरह से मोबाइल को नहीं चलने देगा, आबकारी आरक्षक की परीक्षा में नकल को रोकने कड़ी व्यवस्था, थोड़ी देर में शुरू होने जा रही है परीक्षा

छत्तीसगढ़  . असल बात न्यूज़.   छत्तीसगढ़ राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती की परीक्षा थोड़ी देर ...

Also Read


छत्तीसगढ़  .

असल बात न्यूज़.  

छत्तीसगढ़ राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती की परीक्षा थोड़ी देर में ही शुरू होने जा रही है. प्रदेश भर में इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. पिछले शिकायतों को देखते हुए इस बार इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को कई सारे निर्देश दिए गए हैं जिनका उन्हें अनिवार्य रूप से पालन करना है.परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएंगे। फुटवियर के रूप में चप्पल पहन के आना होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है । परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है।परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित किया गया है। परीक्षा केन्द्र में 10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है। जैमर लगा दिया है तो किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलने की संभावना ही नहीं रह गई है.

 इस तरह की व्यवस्थाएं की गई है जिससे,आबकारी आरक्षकों के भर्ती की परीक्षा नकल तो मारना दूर की बात है,कोई भी परीक्षार्थी, आपस में एक दूसरे से बात भी नहीं कर सकेगा. एक दूसरे से पेपर बदलकर नकल मारना तो व्यर्थ ही  होगा क्योंकि सभी की उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखा जाएगा. पिछली परीक्षाओं में मोबाइल के इस्तेमाल की शिकायतों को देखते हुए इस बार लगभग सभी परीक्षा केदो में परीक्षा कक्ष में जैमर लगा दिया गया है जिससे कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर ही नहीं सकेगा. नेटवर्क चलेगा ही नहीं. यह सब व्यवस्थाएं सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं अंबिकापुर और बस्तर के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों जहां इसके परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,में भी की गई है. पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल को, नकल किस तरह से रोकना है इसके बारे में पूरा प्रशिक्षण दिया गया है. सभी परीक्षा केदो पर यह परीक्षा, सिर्फ एक पाली में, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना, प्रतिबंधित किया गया। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध किया गया है। उल्लेखनीय के छत्तीसगढ़ राज्य में रोजगार के लिए है बड़ी परीक्षा होने जा रही है.  छत्तीसगढ़ राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा इसकी परीक्षा ली जा रही है.इसमें आरक्षक के पद महिलाओं के लिए भी आरक्षित किए गए हैं. भारती की पिछली कुछ परीक्षा में गड़बड़ी होने की जो शिकायतें थी उसके चलते परीक्षार्थियों में कुछ कुशंकाएं तो हो सकती है लेकिन इस बार नकल रोकने के लिए जिस तरह की तगड़ी व्यवस्था की गई है उससे कहा जा सकता है की परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बनी रहेगी. परीक्षार्थियों के लिए यह भी एक महत्वपूर्ण बात है कि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले ही देख लेना चाहिए ताकि उन्हें वहां तक पहुंचाने के लिए भटकना न पड़े.

 छत्तीसगढ़ राज्य परीक्षा केंद्र रायपुर  मुख्यालय के द्वारा बताया गया है कि इसके अभ्यर्थी विप की व्यापम की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस के 1 दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भरी बातें परिचित हो जाने के लिए उसे पूर्व में ही देख लेने को कहा गया है. परीक्षा प्रारंभ होने से के पहले आधे घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केंद्र से बाहर जाना वर्जित किया गया है. 200 पदों पर भर्ती के लिए हो रही इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.

 रायपुर जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट

https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र 21 जुलाई 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के यू.आर. एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं फ्रिस्किंग (Frisking) के उपरांत परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके । यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें । प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उन्हें उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचने को कहा गया है।


परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर समय प्रातः 10:00 से सायं 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं । 

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे - मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।परीक्षार्थी, परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग (Frisking) किया जा सके।