Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


घर को आलीशान दिखाने वाला ये पौधा कहीं सुख जाये , समय पर एरिका पाम में डाल दो फ्री की चीज

 raipur : अक्सर, अमीर लोगों के घर में बड़े-बड़े और हरे-भरे पौधे लगे होते हैं। खास तौर पर लिविंग एरिया को स्पेशियस दिखाने वाला एरिका पाम प्ला...

Also Read

 raipur : अक्सर, अमीर लोगों के घर में बड़े-बड़े और हरे-भरे पौधे लगे होते हैं। खास तौर पर लिविंग एरिया को स्पेशियस दिखाने वाला एरिका पाम प्लांट पसंद किया जाता है। जो बहुत ही लश और ग्रीन प्लांट है, घर के लुक को एलिवेट कर देता है। थोड़ी सी देखभाल करने से यह बहुत अच्छी तरह ग्रो करता है। लेकिन चूक होते ही एरिका पाम प्लांट सूखने लगता है। ठीक तरह से देखभाल नहीं होने की वजह से पौधा बर्बाद होने लगता है। हालांकि आपकी की किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जो इस्तेमाल होने के बाद भी एरिका पाम प्लांट के काम आती है। वो है चायपत्ती, जो एरिका पास की ग्रोथ तेजी से बढ़ाएगा।


पौधे के लिए क्यों काम की है चायपत्ती

पौधे के लिए क्यों काम की है चायपत्ती

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती का पानी एरिका पाम के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद का काम करता है। चायपत्ती में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन होता है, जो पौधों की पत्तियों को हरा और घना बनाने के लिए बहुत जरूरी है। एरिका पाम की हरी-भरी पत्तियों के लिए नाइट्रोजन एक मुख्य पोषक तत्व है।

मिट्टी की गुणपत्ता बढ़ाएगी

मिट्टी की गुणपत्ता बढ़ाएगी

दरअसल चायपत्ती मिट्टी को भुरभुरी बनाती है, जिससे हवा का संचार बेहतर होता है। इससे पौधे की जड़ों को सांस लेने में मदद मिलती है। दूसरी ओर, एरिका पाम को थोड़ी एसिडिक मिट्टी पसंद होती है। चायपत्ती में मौजूद टैनिन मिट्टी की एसिडी को बढ़ाता है, जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा है।

इस्तेमाल चायपत्ती से बढ़ाएं लिक्विड खाद

इस्तेमाल चायपत्ती से बढ़ाएं लिक्विड खाद

सबसे पहले इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि उसमें से चीनी और दूध पूरी तरह निकल जाए। एक बर्तन में पानी लें और उसमें इस धुली हुई चायपत्ती को डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो इस्तेमाल चायपत्ती को धोने के बाद सुखाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करना है इस्तेमाल

कैसे करना है इस्तेमाल

लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के बाद छानकर हर 15 दिन में एक बार घर को आलीशान दिखाने वाले एरिका पाम प्लांट में डालें। ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में न डालें, क्योंकि इससे मिट्टी ज्यादा एसिडिक हो सकती है। इस आसान और मुफ्त तरीके से एरिका पाम न सिर्फ हरा-भरा रहेगा, बल्कि उसकी ग्रोथ भी तेजी से होगी।

गार्डनिंग एक्टपर्ट का सस्ता तरीका

बस मत करना ये गलतियां

बस मत करना ये गलतियां

  • बिना धुली हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कभी ना करें, इसमें चीनी और दूध होने से फंगस का खतरा बढ़ सकता है।
  • जब भी एरिका पाम प्लांट की पत्ती ब्राउन दिखने लगे तो उसे नीचे से ही हटा दें, नहीं तो पौधों से पोषण छीन लेती है।
  • अगर पौधे की मिट्टी सख्त हो गई है तो गुड़ाई करना बिल्कुल भी ना भूलें। ताकि मिट्टी को हवा मिल सके।
  • इस पौधे को हफ्ते में एक बार धूप जरूर दिखाना है। इससे पौधा हेल्दी होता है और जल्दी ग्रोथ करता है।