भिलाई . असल बात news. कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच मानव आश्रम सेक्टर 1 भिलाई दुर्ग में महिलाओं के द्वारा पारंपरिक विशेष सावन तीज का कार...
भिलाई .
असल बात news.
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच मानव आश्रम सेक्टर 1 भिलाई दुर्ग में महिलाओं के द्वारा पारंपरिक विशेष सावन तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।सावन तीज के कार्यक्रम में परिधानों को भी अपना विषेश महत्त्व देते हुए सनातनी वेशभूषा लंहगा, चुनरी ,हरे कांच की चूड़ियां जो कि सावन पर्व की हरियाली का प्रतीक है को धारण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी ,मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर किया गया।स्वागत श्रीमती ममता अवस्थी, श्रीमती वंदना पाण्डेय, श्रीमती ज्योति तिवारी ने किया।सावन माह में सावन तीज का अपना महत्व होता है ।इस *कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला दीक्षित* ने करते हुए अपनी आसंदी से इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।
लगातार 7 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें रखीं गई।बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। *इस गरिमामय कार्यक्रम में बहुमुखीय प्रतिभाओं से सुसज्जित नारीशक्ति की प्रतिक मुख्य अतिथि श्रीमती शुभ्रा शुक्ला मिश्रा* जी हयूमेंस केयर डेवलपमेंट हाउसिंग के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं पूर्व उद्घोषक ,नीति आयोग भारत सरकार के अंतर्गत संबद्ध योजना प्रतिभा सम्मान योजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी , छत्तीसगढ़ व प्रभारी मध्यप्रदेश ने अपनी आसंदी पर समस्त नारी शक्तियों से आव्हान किया कि वर्तमान समय में विशेषकर माता-पिता का वर्तमान पीढ़ी के साथ ही साथ भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना होगा । साथ ही कार्यक्रम के समस्त संचालकों के कार्यप्रणाली की प्रशंशा कर बधाई दी।
*संपूर्ण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण निर्णायक श्रीमती शिखा मिश्रा* जी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने अपने कुशल नेतृत्व , निर्णय क्षमता से सभी का मन मोह लिया ,और कहा कि ऐसी हर प्रतियोगिताओं में प्रत्येक बार हम सभी को बहुत कुछ नया सिखने को और सांसारिक जीवन के संघर्षमय काल में सफलताएं प्राप्त करने की राह मिलती है।
*समाज के अध्यक्ष श्री उमाकांत दीक्षित जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन* में कहा कि नारी शक्ति ही समाज को शक्तिशाली, उन्नत, बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न समाज का निर्माण कर सकती है।
समाज के महासचिव *श्री रविन्द्र मिश्रा* जी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि महिलाएं हर क्षेत्र में निरंतर अग्रसर हैं ,आज शिक्षा के क्षेत्र में जहां छात्रायें निरंतर संघर्ष कर आगे बढ़ रही हैं , वहीं छात्रों को भी आगे बढ़ने का प्रयास निरंतर करते हुए संस्कृति और संस्कारों का पालन करना चाहिए।
इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया।
*सावन के गीतों में* प्रथम श्रीमती मुक्ता मिश्रा, द्वितीय श्रीमती समता शुक्ला, श्रीमती अनुपमा मिश्रा
**नृत्य में**प्रथम श्रीमती नम्रता दीक्षित, द्वितीय श्रीमती पूजा मिश्रा, तृतीय श्रीमती रोली शुक्ला, श्रीमती दिव्या शुक्ला, श्रीमती अल्पना त्रिपाठी, श्रीमती श्रुति तिवारी, श्रीमती विभा मिश्रा
*सावन के गीत* में प्रथम श्रीमती मुक्ता मिश्रा, द्वितीय श्रीमती समता शुक्ला, श्रीमती अनुपमा मिश्रा,श्रीमती प्रिया तिवारी, श्रीमती सुशीला तिवारी, श्रीमती सुषमा तिवारी,
**बम ब्लास्ट*
*में प्रथम डाक्टर आयुषी शुक्ला, श्रीमती शांता पांडे, द्वितीय श्रीमती वंदना शुक्ला, श्रीमती नीलिमा शुक्ला, तृतीय श्रीमती गीता शुक्ला, श्रीमती स्नेहा
*अप्रत्याशित प्रतियोगिता* जो कि अपने आप में विभिन्न नवीनता के साथ बिना किसी को बताये की गई। इसमें *सावन सुंदरी* बनी श्रीमती कल्पना शुक्ला।*खूबसूरतआंखें* श्रीमती मीतू तिवारी, *सादगी खूबसूरती*दीक्षा बाजपेई
*एवरग्रीन* सदाबहार सर्व प्रथम सावन क्वीन से सम्मानित श्रीमती रानी शुक्ला
*पारंपरिक गीत* में श्रीमती अनुभा तिवारी, राजश्री अवस्थी एवं समूह के द्वारा किया गया।
*सामूहिक नृत्य* हाउसिंग बोर्ड की कल्पना शुक्ला की महिला समूह ने प्रस्तुत किया।
इन सभी प्रतिभागियों को सम्मान पूर्वक श्रीमती सुशीला दीक्षित, श्रीमती शुभ्रा शुक्ला मिश्रा, श्रीमती शिखा मिश्रा, श्रीमती सरोज मिश्रा जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मंच का सफल संचालन श्रीमती रश्मि त्रिवेदी, श्रीमती मीतू तिवारी, श्रीमती रमा अग्निहोत्री ने किया।
सावन तीज के कार्यक्रम में महिला समीति की श्रीमती रमा अग्निहोत्री, श्रीमती ममता अवस्थी, श्रीमती वंदना पाण्डेय, श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती रत्नमाला तिवारी जी का विशेष योगदान रहा।साथ ही सांस्कृतिक सचिव श्री राकेश शुक्ला जी ने अपना विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।
आभार व्यक्त श्रीमती ज्योति तिवारी ने किया।कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच केसमस्त कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना अमूल्य योगदान दिया।