भिलाई. असल बात news. कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच मानव आश्रम भिलाई में पवित्र सावन माह में हर्षोल्लास पूर्वक श्रद्धा भक्ति भाव से देवाध...
भिलाई.
असल बात news.
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच मानव आश्रम भिलाई में पवित्र सावन माह में हर्षोल्लास पूर्वक श्रद्धा भक्ति भाव से देवाधिदेव महादेव जी का महारुद्राभिषेक पार्थिव शिवलिंग में जन सामान्य द्वारा गंगाजल ,दुग्ध, दही, शर्करा,घृत,गुलाब जल,विप्लव पत्र,आदि पूजन सामग्रीयों द्वारा किया गया।
इस पावन बेला में समाज के अध्यक्ष पंडित यु के दीक्षित, महासचिव रविन्द्र मिश्रा जी के साथ ही साथ संतोष दीक्षित, राकेश शुक्ला, आशीष मिश्रा, विजय तिवारी , आलोक शुक्ला, राजेश मिश्रा, राकेश कुमार शुक्ला, श्रीमती सुशीला दीक्षित, श्रीमती दीपशिखा, श्रीमती ममता अवस्थी, श्रीमती रमा अग्निहोत्री, श्रीमती रानी शुक्ला , श्रीमती संगीता तिवारी , श्रीमती अपर्णा शुक्ला, श्रीमती सपना मिश्रा , कुमारी वेदिका अग्निहोत्री के साथ भिलाई दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों से आकर भक्त गणों ने पूजा अर्चना कर महादेव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और विधि विधान पूर्वक महारुद्राभिषेक पंडित प्रहलाद तिवारी ने सम्पन्न करवाया।