रायपुर. असल बात news. छत्तीसगढ़ विधान सभा की प्राक्कलन समिति की बैठक आज विधान सभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 में सभापति श्री अजय चन्द्रा...
रायपुर.
असल बात news.
छत्तीसगढ़ विधान सभा की प्राक्कलन समिति की बैठक आज विधान सभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 में सभापति श्री अजय चन्द्राकर के सभापतित्व में संपन्न हुई । बैठक में श्री भईया लाल राजवाड़े, श्री राजेश मूणत, मान. श्रीमती रायमुनी भगत, श्री भोलाराम साहू, विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा, सचिव नगरीय प्रशासन श्री बसवराजू ,आयुक्त नगर निगम, रायपुर, श्री विश्वदीप एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी का स्थल निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया। तद्नुसार प्राक्कलन समिति के सभापति एवं सदस्यों ने रायपुर स्थित स्मार्ट सिटी मिशन, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत आईटीएमएस रायपुर एवं बी.पी. पुजारी स्कूल, मोतीबाग में तक्षशिला लाईब्रेरी, स्वामी विवेकानन्द सरोवर, बूढ़ा तालाब पथ एवं जी.ई. रोड स्थित स्मार्ट रोड तथा साईंस कालेज स्थित चौपाटी का स्थल निरीक्षण किया एवं स्मार्ट सिटी से संबंधित संपर्ण विवरण देने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।