Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Asal Click's दिन भर की बारिश से छत्तीसगढ़ मैं चारों तरफ पानी- पानी

छत्तीसगढ़ . असल बात news.    मानसून छत्तीसगढ़ में अमृत बरसा रहा है. कुछ दिनों पहले तक ऐसी आशंका पैदा होती दिख रही थी कि मानसून,,इस बार कहीं ...

Also Read





छत्तीसगढ़ .

असल बात news.  

 मानसून छत्तीसगढ़ में अमृत बरसा रहा है. कुछ दिनों पहले तक ऐसी आशंका पैदा होती दिख रही थी कि मानसून,,इस बार कहीं दगा ना दे जाय.बारिश नहीं हो रही थी, तो लोगों के जेहन में बार-बार यह सवाल भी उठने लगा था कि मानसूनआखिर कब आएगा और कब बारिश शुरू होगी. मानसून की बारिश नहीं होने से यहां उस समय तक चारों तरफ उमस भरी बैचेन कर देने वाली गर्मी पड़ रही थी. वहीं बारिश में देरी होने से खेती किसानी कार्य करने वाले किसानों में भी चिंता व्याप्त हो गई थी. अब इतनी बारिश हो गई है की सारी चिंताएं दूर हो गई हैं.मानसून की अभी की बारिश से  जगह-जगह खेत लबालब भर गए हैं. उमस भरी बैचेन कर देने वाली गर्मी दूर हो गई है. वहीं निचले इलाकों में कई जगह कई घर जल मग्न हो गए हैं. यहां स्थानीय प्रशासन के द्वारा बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं.