Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सोने के भाव में आज 391 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 98687 रुपये पर पहुंच गए

  Gold Silver Price 30 July: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज फिर से तेजी लौट आई है। सोने के भाव में आज 391 रुपये प्रति 10 ग्राम...

Also Read

 Gold Silver Price 30 July: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज फिर से तेजी लौट आई है। सोने के भाव में आज 391 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 98687 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी के रेट में 293 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी अब 113600 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड जहां 101647 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 117008 रुपये किलो बिक रही है। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 113307 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 98296 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।


इस हफ्ते सोना 100533 रुपये के ऑल टाइम हाई से फिसलकर 98687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस अवधि में सोना 1846 रुपये सस्ता हुआ है। जबकि, चांदी में 2250 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। चांदी ने 23 जुलाई 2025 को 115850 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था। आज 23 कैरेट गोल्ड भी 390 रुपये महंगा होकर 98292 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 101240 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।22 कैरेट गोल्ड की कीमत 358 रुपये चढ़कर 90397 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जीएसटी संग यह 93108 रुपये है। आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 293 रुपये बढ़कर 74015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली और जीएसटी के साथ यह 76235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 14 कैरेट गोल्ड अब जीएसटी समेत 59463 रुपये पर पहुंच गया है।


जुलाई में कितना चढ़ा भाव


जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले काफी तेज रही। इस अवधि के सोना जहां 2801 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला तो चांदी के रेट में उछाल 7797 रुपये की रही। आईबीजेए रेट के मुताबिक 30 जून को सोना 95886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बंद हुआ था। जबकि, चांदी 105510 रुपये प्रति किलो के रेट से बिकी। इसमें जीएसटी नहीं जुड़ा है। सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।


इस साल सोना 22947 और चांदी 27583 रुपये चढ़ी


सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 22947 रुपये और चांदी 27583 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।