Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोंडागॉव की खबरें,ग्राम एरला में लगभग 19 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

  कोण्डागांव  . असल बात news.  आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के आबकारी वृत्त कोण्डागांव के अंतर्गत ग्राम एरला थाना माकड़ी में अवैध शराब...

Also Read

 



कोण्डागांव  .

असल बात news. 

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के आबकारी वृत्त कोण्डागांव के अंतर्गत ग्राम एरला थाना माकड़ी में अवैध शराब संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग श्री आशीष कोसम के मार्गदर्शन में की गई।

जिला आबकारी अधिकारी श्री डिगेश कुमार देवांगन ने बताया कि 03 जुलाई 2025 को मुखबीर से प्राप्त अवैध शराब की सूचना पर आरोपी आशीष पाण्डे, पिता-पंचूराम पाण्डे, जाति कलार साकिन- एरला, थाना- माकड़ी को अवैध शराब धारण करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 19.320 बल्क लीटर, अन्य प्रांत (उड़ीसा) विदेशी मदिरा स्प्रिट एवं माल्ट, बाजार मूल्य 14040 रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 36 के तहत् प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी, श्री डिगेश कुमार देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोरजध्वज साहू, श्री सुरेश कुमार एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री नंदकिशोर बघेल, अशोक कुमार मण्डावी, कैलाश प्रसाद पाण्डे एवं वाहन चालक मंजीत एवं रविन्द्र पांडे उपस्थित रहे।

आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर- 077862-42481 जारी की गई है। उक्त नंबर पर 24 घण्टे सूचना प्रदान की जा सकती है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू 

जिला कोण्डागांव अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थायी रूप से विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से पूर्ति किया जाना है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चिचाड़ी में 09 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोरगांव में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है, वहीं 10 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक और संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 11 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेड़मा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या एवं शैक्षणिक अहर्ता, नियम व शर्तें एवं आवेदन प्रारूप सहित इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।

उद्योग स्थापित करने जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

नगर पालिका सभा कक्ष में गुरूवार को एक दिवसीय उद्योग जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय योजनान्तर्गत खाद्य पदार्थों के निर्माण विषय पर चर्चा की गई एवं जिले में खाद्य पदार्थों के निर्माण हेतु उद्योग स्थापना हेतु हितग्राहियों को मार्गदर्शन दिया गया। उक्त कार्यशाला में नगर के महिला समूह एवं पीएमएफएमई योजना के हितग्राही सुश्री रागिनी जायसवाल, श्री तुलजु पटेल एवं विधि सेवा प्राधिकरण से हशिना खान, प्रबंधक श्रीमती कुसुमलता नेताम, सहायक प्रबंधक श्रीमती नम्रता एल्मा एवं डीआरपी श्री अक्षत श्रीवास्तव शामिल हुए।

*कोंडागांव में पालतू श्वान का जटिल "कर्ण-रक्तस्राव" ऑपरेशन सफल

कोंडागांव जिले में पशु चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज की गई, जब कोंडागांव  कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के एक पालतू श्वान में कर्ण-रक्तस्राव की जटिल समस्या का सफल ऑपरेशन किया गया। यह शल्य चिकित्सा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोंडागांव परिसर में संपन्न हुई।

सर्जरी का निर्देशन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा  डॉ. एम.बी. सिंह  द्वारा किया गया। सर्जिकल टीम में डॉ. ढालेश्वरी, डॉ. दीपिका सिदार, एवं डॉ. आरती मार्सकोले सम्मिलित थीं। तीनों चिकित्सकों के समन्वित प्रयास से शल्य चिकित्सा पूर्णतः सफल रही। शल्य क्रिया के दौरान श्रीमती पल्लवी पटेल पशु परिचारिका का भी सहयोग रहा। 

सर्जरी के पश्चात कर्ण-रक्तस्राव से जुड़ी चिकित्सकीय जानकारी साझा करते हुए डॉ. सुरेन्द्र नाग वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी  ने बताया कि यह स्थिति कुत्तों के कानों में रक्त के एकत्र होने से उत्पन्न होती है, जो मुख्यतः सिर झटकने या बार-बार खुजली करने के कारण होती है। समय पर उपचार न होने पर इससे कान की बनावट में स्थायी विकृति आ सकती है, जिससे श्वान को दीर्घकालिक पीड़ा हो सकती है।