Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भाजपा-कांग्रेस के नेता ने कहा – जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारी पर हो कार्रवाई, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के लिए 2 करोड़ से ज्यादा की लागत से हुआ था निर्माण

तखतपुर. बैगा आदिवासी (राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र) के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 2 करोड़ 6 लाख की लागत से बनाई गई सड़क पहली ह...

Also Read

तखतपुर. बैगा आदिवासी (राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र) के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 2 करोड़ 6 लाख की लागत से बनाई गई सड़क पहली ही बारिश में उखड़ और धंसने लगी है। बता दें कि निर्माण कार्य शुरू होते ही गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे और अब सड़क की दुर्दशा ने भ्रष्टाचार की परतें खोल दी है। भाजपा, कांग्रेस के नेता एवं क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार और अधिकारी पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। निर्माण की जिम्मेदारी संभालने वाले ठेकेदार सुरेश अग्रवाल और संबंधित विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया गया और पहली ही बारिश में इसकी परतें उखड़ गईं।


इस मामले में स्थानीय प्रशासन और प्रधानमंत्री जनमन सड़क विभाग के अधिकारी ठेकेदार का बचाव करते नजर आ रहे हैं। निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई थी। फाइलों में सब कुछ सही बताया गया, लेकिन हकीकत अब सबके सामने है। media के संवाददाता ने मौके का मुआयना किया तो भ्रष्टाचार की कहानी उजागर हुई है। योजना के तहत बनने वाली अन्य परियोजनाओं पर भी अब निगरानी की मांग उठ रही है।


आदिवासियों के साथ विकास के नाम पर धोखा : कांग्रेस नेता


इस मामले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव रामेश्वर पूरी गोस्वामी का कहना है कि ये आदिवासियों के साथ विकास के नाम पर धोखा है। ऐसे भ्रष्टाचारियों पर नकेल नहीं कसी गई तो पूरे अभियान की साख पर सवाल उठ जाएगा। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच और ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कुछ संगठनों ने इस योजना के तहत बन रही अन्य सड़कों की भी गुणवत्ता जांच कराने की मांग उठाई है।


जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारी पर हो कार्रवाई : भाजपा नेता

क्षेत्र क्रमांक एक के भाजपा समर्थित जनपद सदस्य श्याम सिंह मरावी ने भी दो करोड़ से अधिक की लागत से प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनी गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। मरावी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन सड़क निर्माण वहां निवास कर रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, लेकिन संबधित ठेकेदार ने इस सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्ट्राचार किया है. पहली ही बारिश में कुछ महीने पहले बनी सड़क उखड़ने और धसने लगी है। ये सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से घटिया सड़क निर्माण के जिम्मेदार ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए सड़क को दोबारा अच्छे से बनाने की मांग की है।

मौके का निरीक्षण कर ही कुछ बता पाऊंगा : कार्यापालन अभियंता

इस मामले में प्रधानमंत्री ग्राम जनमन सड़क योजना के कार्यापालन अभियंता परीक्षित सूर्यवंशी ने मौके पर जाकर ही कुछ बता पाने की बात कही। वह गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होने की बात करते हुए ठेकेदार का बचाव करते रहे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क पूरी बन गई और जिम्मेदार दफ्तर में ही बैठकर फाइल देखकर बिल पास कर दे रहे हैं। जरूरी नहीं समझते कि मौका निरीक्षण कर सड़क की गुणवत्ता की जांच कर ली जाए, जिससे एक बड़े भ्रष्ट्राचार को रोका जा सके।